रोड खराब होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी - News

Post Top Ad

Post Top Ad

रोड खराब होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी

पिंजौर नगर निगम जोन के वार्ड 4 के अर्तगत पड़ने वाली रत्तपुर काॅलोनी की कई गलियां पिंजौर-नालागढ़ हाईवे से जुड़ी हुई है। वहां के सैंकड़ों घरों के गंदे पानी की निकासी का नगर निगम द्वारा कोई प्रबंध नहीं किया गया निगम द्वारा गलियों में सड़कें तो बनवा दी परंतु पानी की निकासी हाईवे की रोड पर ही छोड़ दी। जिस कारण जहां एक ओर यह गंदा पानी रोड पर इकट्ठा होकर सड़क खराब कर रहा है वहीं इससे लोगों का वहां से निकलना भी मुश्किल हो गया।

स्थानीय कपिल शर्मा, विजय कुमार और मनोज कुमार ने बताया कि नगर निगम द्वारा सड़कों को तो बनवा दिया गया परंतु घरों के पानी को नीचे ढलान की ओर कर दिया जबकि सड़क किनारे नाला बनाकर सारा पानी उसमें जाना चाहिए था। उधर पिंजौर-कालका मेन रोड पर कालका गौशाला के सामने बनी कॉलाेनी के घरों का गंदा पानी भी रोड पर ही आ रहा है, निगम द्वारा काॅलोनी की निकासी नहीं बनाई गई जिससे सारा गंदा पानी रोड पर इकठठा हो जाता है उस वाहनों के चलने से रोड पर गड्डे हो गए है।
सड़क और उसके आसपास कई महीनेे से गंदा पानी इकठठा हो रखा है अब इन दिनों इसमें मक्खी, मच्छर पनपने लगेगें जिससे बीमारियों का खतरा बना रहेगा।गंदा पानी इकट‌्ठा होने से वहां से जब गाड़ियां निकलती है तो राहगीरों पर गंदे पानी के छींटे पड़ते है। लोगो ने कई बार नगर निगम मेंइस समस्या का समाधान करने के लिए भी मांग कर ली परंतु कोई हल नहीं हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People are in trouble due to road failure


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vg5QkQ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad