लाॅकडाउन में चाेर सक्रिय, माेबाइल, गुटखा पाउच अाैर बाइक ले गए - News

Post Top Ad

Post Top Ad

लाॅकडाउन में चाेर सक्रिय, माेबाइल, गुटखा पाउच अाैर बाइक ले गए

06_1587167926

लाॅकडाउन के बीच अब चाेर सक्रिय हाे गए हैं। 15 एवं 16 अप्रैल की रात काे पुंजापुरा में तीन जगह चाेरी हुई। बदमाश बाइक, माेबाइल अाैर गुटखा पाउच चुरा ले गए।
पहली चाेरी प्रहलाद पिता अमरसिंह सांखला के घर हुई। उन्हाेंने बताया कि 16 अप्रैल की रात चोर घर पर रखी बाइक चुरा ले गए। पल्सर, स्कूटी भी खड़ी थी, लेकिन चाेर उन्हें ले जाने में सफल नहीं हो पाए। दूसरी वारदात चमन चौराहे स्थित मोबाइल दुकान पर हुई।विशाल पिता मनोहर पाटीदार ने बताया चोरों ने दुकान से 12 से 15 मोबाइल कीपेड,गल्ले में रखे करीब तीन हजार नकद चुरा ले गए।

तीसरीवारदात नंदकिशोर कछावा की हाेटल में हुई। उन्हाेंने बताया 15 अप्रैल को मेरी होटल से चोर गुटखा पाउच और 500 रुपए नकद
चुरा ले गए। तीनों फरियादी ने बागली थाने जाकर आवेदन दिया है। बागली पुलिस ने मामला जांच में लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
06_1587167926
In the lockdown, Chaer activated, mobile, gutkha pouch and took the bike


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wSSkKA
via News

Post Top Ad