प्रभारी तहसीलदार सुभाष सुनहरे ने बताया कि हमने किराना व्यापारियों की बैठक ली है। इसमें हमने 11 किराना व्यापारियों की लिस्ट बनाई है, जो 300 रुपए से ऊपर का सामान लेने वाले ग्राहकों को होम डिलीवरी करेंगे। इसके लिए पहले ग्राहकों को बुकिंग कराना पड़ेगी। दूसरे दिन होम डिलीवरी दी जाएगी। डिलीवरी का समय सुबह 8 से दोपहर 2 तक रहेगा। इसमें प्रमख सामान के रेट भी तय किए गए हैं।
ये किराना व्यापारी
करेंगे होम डिलीवरी
- भगवती किराना-7987759044
- विवेक-विशाल-98278826401
- मां अन्नपूर्णा किराना-8839439365
- अजय-विजय-8319313008
- संदीप कुमार सचिन कुमार-9826699030
- आदिनाथ किराना-9981168684
- नितिन ट्रेडर्स-9826670167
- शिवम ट्रेडर्स-9977078777
- उमिया किराना-9329888701
- प्रतीक किराना-9826067563
- लक्ष्मी किराना-94259 88886
किराना सामान के तय रेट
- तुअर दाल-1 किलो -95 से 106 रुपए
- चना दाल-1 किलो-65 से 75 रुपए
- मूंग दाल-1 किलो-120 से 130 रुपए
- मसूर दाल-1 किलो 80 से 85 रुपए
- सोयाबीन तेल-1 लीटर -95 से 100 रुपए
- सोयाबीन तेल-15 लीटर जार-1450 से 1550 रुपए
- गेहूं का आटा 5 किलो-140 से 160 रुपए
- शकर 1 किलो-38 से 40 रुपए
- चायपत्ती-200 से 260 रुपए
विभिन्न वार्डाें काे सैनिटाइज किया, बैंक के सामने अाॅइल पेंट से बनाए गाेल घेरे
नगर परिषद के कर्मचारियाें ने शुक्रवार काे नगर के विभिन्न वार्डाें में सैनिटाइजर का छिड़काव किया। साथ ही अस्पताल, बैंक और कियोस्क सेंटर को राेजाना सैनिटाइज करने का निर्णय लिया है। बैंक ऑफ इंडिया के सामने सोशल डिस्टेंस के लिए ऑइल पेंट से गोल घेरे बनवाए गए हैं। कार्यालय में पानी व सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए सभी कर्मचारियों की बैठक भी सीएमओ अनवर गौरी ने ली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ezNeE6
via News
No comments:
Post a Comment