जहां एक ओर नगर निगम अपनी ही सरकारी जमीन के प्रति गंभीर नहीं है वहीं वन विभाग भी अपनी जमीन को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा क्योंकि पिंजौर-कालका मेन रोड किनारे फोरेस्ट कंपलेक्स के मेन गेट के सामने सड़क किनारे विभाग की जमीन पर सरेआम अतिक्रमण कर कई कबाड़ के गाेदाम बना लिए गए जहां पर कर्मशियल कारोबार के लिए वन विभाग की जमीन इस्तेमाल की जा रही है।
हैरानी की बात तो यह है कि नगर निगम जहां पर दुकानदारों व कर्मशियल कारोबार करने वालों से प्राप्ट्री टेक्स के रूप में रेवन्यू ले रहा है यहां पर सरकारी जमीन पर काम करने वाले कबाड़ गोदाम के मालिक निगम में भी कोई टेक्स नहीं दे रहे और धड़ल्ले से काम कर रहे है।
रोड किनारे इन कबाड़ के गोदामों के आगे अकसर कबाड़ उठाने व उतारने वाले वाहन खड़े होते है जिससे मेन रोड पर ट्रैफिक प्रभावित हो जाता है। इसके अलावा यहां पर लाेहे की टीन की छत्त बनाकर उनके ऊपर खुले में ही कबाड़ पड़ा रहता है जिससे बरसातों में कबाड़ में पानी इकट्ठा होने से मच्छर पैदा होते है इसके अलावा वहां पर गंदगी होने से भी बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है।
कबाड़ के गोदामों के कारण आसपास के लोगों को भारी परेशानी
वन विभाग के मेन गेट के सामने ही सड़क किनारे विभाग की जमीन पर ही अतिक्रमण कर कबाड़ के गोदाम बने हुए है यहीं से विभाग के बड़े बड़े अधिकारी भी निकलते है फिर भी इस पर विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता। इन कबाड़ के गोदामों के कारण आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि जहां एक ओर इस गंदे कबाड़ से प्रदूषण फैल रहा है वहीं कई बार शाम के समय कबाड़ में से मैटल मैटिरियल निकालने के लिए उसे जलाया जाता जिसमें से निकलने वाला विषैला धुंआ आसपास रहने वाले लोगों को प्रभावित करता है।
आबादी में भी पसरने लगे कबाड़ के गोदाम
नगर निगम के अंर्तगत पड़ने वाले आबादी क्षेत्र में भी कबाड़ के गोदाम पसरने लगे है। धर्मपुर, सुरजपूर, कालका व काॅलोनियों में खाली प्लाटो के अंदर भी कबाड़ के गौदाम बन गए। नगर निगम क्षेत्र में कबाड़ गौदाम होने पर भी निगम इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RGJXZt
No comments:
Post a Comment