दो महीने पहले सीवरेज लाइन की खुदाई के लिए यहां एमसी ने सड़क तोड़ी। नई लाइन तो नहीं पड़ी गड्ढाें में पुरानी सीवर लाइन का पानी जमा होने से यहां लोगाें का रहना मुश्किल हो रहा है। यह सड़क तो महीने पहले एमसी के ठेकेदार ने तोड़ी थी। अब इन दिनों लोगोंको अपने ही घराें में रहना मुश्किल हो रहा है।
यहां जनवरी महीने में ड्रेन लाइन ढालने के लिए सड़क की खुदाई की गई थी। उस दौरान यहां के घराें और दुकानों के सीवरेज व पानी की लाइन के कनेक्शन डेमेड हो गए। उसके बाद इनको जोड़ा नहीं गया। यहां के प्रधान राजेश शर्मा ने कहा कि उनके लिए यह समय निकालना मुश्किल हो रहा है। ये हालात जीरकपुर एमसी ने पैदा किए हैं।यहां इसका काम लॉकडाउन के खुलने के तुरंत बाद हो जाना चाहिए। आगे बारिश के मौसम में ज्यादा परेशानी हो सकती है।
आर्दश नगर के भी नहीं सुधरे हालात
इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर बारिश के पानी की निकासी केर लिए ड्रेन बनाने के लिए तीन महीने पहले जीरकपुर के आर्दश नगर एरिया की सीवरेज लाइनाें को तोड़ दिया गया। जहां भी ड्रेन बनाई गई। उस एरिया के घराें दुकानों की सीवरेज व पानी की लाइनें टूट गई। लोगोंने जीरकपुर एमसी के अधिकारियों को उस दौरान कहा दिया था कि ड्रेन बनाने के साथ ही सीवरेज व पानी की लाइनाें को भी दोबारा उसी जगह जोड़ने का काम करें। जहां से कनेक्शन टूट गए थे। जीरकपुर एमसी के अधिकारियों ने हाईकोर्ट के आदेश के डर से रनवे के पानी की निकासी के लिए ड्रेन बनाने का काम तो कर लिया लेकिन लोगों की परेशानी की जरा नहीं सोची।
आज यहां पभात रोड के अलावा यहां ओल्ड कालका रोड के पास गली नंबर दो आर्दश नगर में लोग लॉकडाउन के दौरान न तो घरों के अंदर रह पा रहे हैं और बाहर निकलने वालाें पर केस दर्ज हो रहे हैं। ऐसे में लोगोंके लिए अपने ही घर नर्क बने हुए है। लोगों का कहना है कि एक तो कर्फ्यू लगने के कारण घरों के अंदर रहना पड़ रहा है तो ऊपर से ये बदबू आने से सारा दिन परेशानी हो रही है। कर्फ्यू के खुलने के बाद जल्द ही ठीक करवा देना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KogEqV
No comments:
Post a Comment