लाॅकडाउन के चलते कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए डीसी मुकेश कुमार आहूजा ने शहर के ज्यादा आबादी वाले एरिया में मेडिकल स्क्रीनिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने काे कहा है। इसके अलावा सेनेटाइजेशन का सख्ती से पालन करने के भी आदेश दिए हैं। ज्यादा आबादी वाले एरिया में सुपरवाइजर, सेनिटरी इंस्पेक्टर और 3-4 वॉलंटियर वर्कर्स की टीम बनाई है। यह टीम इन एरिया के लगभग 16 हजार 595 स्लम और झुग्गी में रहने वाले लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग करेगी और सेनेटाइजेशन का काम करवाएगी।
डीसी मुकेश कुमार आहूजा ने सेक्टर-20 फतेहपुर, सेक्टर-22, 23, आशियाना सेक्टर-26ए और बी, आशियाना सेक्टर-28, नाडा साहिब सेक्टर-31, मोगीनन्द, रामगढ़, अभयपुर, इंदिरा काॅलोनी और बुढ़नपुर, राजीव काॅलोनी, बुढनपुर, रैली और रैला गांव, सेक्टर-14, किसान भवन के पीछे झुग्गी, सकेतड़ी मजदूरी काॅलोनी, गांधी काॅलोनी सकेतड़ी, झुग्गी, भैंसा टिब्बा स्लम एरिया, सेक्टर-21 महेशपुर, सेक्टर-4, हरिपुर और खड़क मंगोली के लिए 19 सुपरवाइजरों और सहायक सेनीटरी इंस्पेक्टरों के अलावा 82 वाॅलंटियर वर्कर्स की ड्यूटी लगाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3af10bL
No comments:
Post a Comment