सोशल डिस्टेंसिंग का मंडियों में रखा जा पूरा ध्यान - News

Post Top Ad

Post Top Ad

सोशल डिस्टेंसिंग का मंडियों में रखा जा पूरा ध्यान

कोरोना वायरस को हराने के लिए मंत्र माने जाने वाले सोशल डिस्टेंसिंग को हर जगह लागू करवाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसा ही देखने को मिला जिले की किसान मंडियों में। आम तौर पर किसान मंडियों में कनक की खरीद के समय काफी रश लग जाता था। लेकिन अब कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन की ओर से मंडियों में रश ना हो, इसलिए एक योजना तैयार कीगई है।
मंडियों में वाइट पेंट के साथ मार्किंग की गई है और लाइनिंग करके ब्लॉक ड्रा किए गए हैं। जिनमें बाकायदा तौर पर लिखा गया है कि कहां पर कनक रखने के लिए अलग तो किसानों के खड़े होने के लिए अलग-अलग जगह बनाई गई है।ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मंडियों में कनक की खरीद के समय रश ना इक्ट्ठा हो। हालाकि जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर किसानों के अलग-अलग तारीखों के कर्फ्यू पास भी बनाए हैं। ताकि किसान अपने-अपने कर्फ्यू पास के ऊपर लिखी तारीख के अनुसार ही उन मंडियों में जाकर अपनी फसल बेच पाएं जहां पर उन्हें जाने के लिए कहा गया है।किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने के लिए कहा जा रहा है। मास्क, ग्लब्स डाल कर मंडियों में आने के लिए भी कहा जा रहा है। गेहूं के साथ सभी का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Social distancing should be given full attention in the mandis


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RHgsH2

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad