
कोरोना वाइरस का संक्रमण रोकने के लिए सरकार की ओर से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। जरुरी सर्विसेज से जुड़े लोगोंको ही घर से बाहर आने की इजाजत है। इसके लिए प्रशासन की ओर से धारा 144 लागू है। इसके बाद भी पुलिस की आंखोंमेंधूल झोंककर मल्टीस्टोरीज अपार्टमेंट्स, सोसाइटीज और जी प्लस थ्री केटगरी के फ्लैटस में रहने वाले कई रेजीडेंटस लॉकडाउन का उलंघन कर रहे है। इन जगहोंपर पुलिस अपार्टमेंटस के अंदर नहीं जाती है।
इसलिए इसका फायदा उठाकर कई लोग शाम होते ही कॉमन एरिया में पहुंच कर बैडमिंटन, व अन्य गेम्स तक खेल रहे हैं। इस दौरान शोसल डिस्टेंसिंग का जरा भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। प्रशासन की टीम जिसमेंपुलिस अधिकारी भी मौजूद रहते हैं। रोजाना लेागोंको उनके घराेंके अंदर रहने के लिए कहा जा रहा है। इसके बाद भी कई लोग नहीं मान रहे है। बुधवार को अधिकारियोंने पूरे शहर मेंगश्त की।
पुलिस को वीडियाे बनाकर भेज रहे अन्य रेजीडेंटस
यहां जीरकपुर के सिल्वर क्रिक टू सोसाइटी मेंशाम से लेकर रात तक बैडमिंटन खेलते युवकों की वीडियो यहीं के किसी रेजीडेंटस ने पुलिस को भेजी है। यहां सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखना तो दूर। कई लेाग इस दौरान जमकर हल्ला भी कर रहे है। यहां के कई रेजीडेंटस ने मांग की कि इनको रोका जाए। एक को भी कोरोना संक्रमण हो गया तो पूरी सोसाइटी मेंइससे कई लोग चपेट में आ जाएंगे।
ढकौली की गुलमोहर ट्रेंड मेंभी यही हाल
ढकौली की गुलमोहर ट्रेंड मेंभी शाम होते ही कई लोग कॉमन एरिया में आ रहे है। यहां के कई लोगोंने इसकी शिकायत की है। लोगों की शिकायत पर पुलिस ने इस एरिया में गश्त कर सभी को घरोंके अंदर रहने के लिए समझाया। इसके बाद भी यहां भी कुछ लोग खेलने के दौरान यह भूल रहे हैं कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी को घरों के अंदर रोका जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3en40pD
No comments:
Post a Comment