
(विनीत राणा)शहर में लॉकडाउन के बीच शराब बेची जा रही है। ठेका चलाने वाले लोग रात को लाइट ऑफ करवाकर शराब बेच रहे हैं। ऐसा ही मामला बाकरपुर में सामने आया है। यहां पर ठेके में लाइट ऑफ करवा शटर खोलकर शराब बेची जा रही है। सूचना मिलने पर सोहाना पुलिस ने रेड की और एक ग्राहक समेत ठेके के तीन कर्मियों को पकड़ा। ठेके के कारिंदों की पहचान रवि कुमार, गुरप्रीत गोपी और विद्या सागर के रूप में हुई है। जबकि ग्राहक की पहचान गुरु नाम के शख्स के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188,269,270, एक्साइज एक्ट और 51/60 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत एफआईआर दर्ज की है। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।
सूचना के बाद पुलिस ने एक डमी ग्राहक ठेके में भेजा
पुलिस ने मामले में एक्साइज डिपार्टमेंट को लिखा है। ठेका विजेता इनफार्मा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का है। इसके तीन पार्टनर बताए गए हैं। आईओ एसआई वरमा सिंह ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने एक डमी ग्राहक ठेके में भेजा। आरोपियों ने शटर तो पूरा खोला था, लेकिन लाइट ऑफ कर रखी थी। जैसे ही आरोपियों ने डमी ग्राहक को शराब दी, तो पुलिस ने तुरंत रेड करके उन्हें पकड़ लिया। आईओ ने बताया कि गांववालों से पता चला है कि ठेका हर शाम को खोल दिया जाता है, लेकिन लाइट ऑफ की होती है।
काफी दूर-दूर से लोग यहां पर शराब लेने के लिए आते थे और उनमें अधिकतर लग्जरी गाड़ियां होती थी। बड़ी बात है कि यदि कोई बोतल 300 रुपए में मिलती थी तो यह लोग उसको डबल प्राइज में बेच रहे थे। उन्होंने बताया कि इस ठेके के तीन पार्टनर हैं। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में ठेका खोलने को लेकर पुलिस ने एक्साइज डिपार्टमेंट को कार्रवाई के लिए लिखा है। एक्साइज के अफसर ही ठेके को लेकर अगला कदम उठाएंगे।
विजिलेंस टीम भी चुप होकर बैठ गई
लॉकडाउन शुरू होते ही चोरी छिपे शराब बेचने की प्रक्रिया तेज हो गई थी। पंजाब विजिलेंस टीम ने मोर्चा संभाला और ढकोली में शराब के कारिंदे को चोरी छिपे शराब बेचते हुए पकड़ लिया। डॉयरेक्टर विजिलेंस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि विजिलेंस की टीमें हर समय शराब बेचने वालों पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन अब विजिलेंस की टीमें भी चुप होकर बैठ गई हैं।
अहाते से बेची जा रही थी शराब, दो गिरफ्तार
सेक्टर-38 डी की मार्केट में अहाते से शराब बिक रही थी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बोतल शराब और बेचने वाले से साढ़े सात हजार रुपए नकदी बरामद की है। पुलिस ने दोनों को बाद में बेल पर छोड़ दिया है।घटना वीरवार की है जब सेक्टर 39 थाना पुलिस ने एरिया में गश्त करते हुए एक युवक को शराब की पेटी के साथ पकड़ा। युवक की पहचान सेक्टर 40 के रहने वाले नरेश के रूप में हुई है।
पुलिस ने नरेश से पूछताछ की तो सामने आया कि नरेश ने यह शराब अहाता में एक मंगल नामक कर्मी से खरीदी थी। जिसके बाद पुलिस ने मंगल को भी पकड़ा और उसके पास से नकदी बरामद कर ली। अब पुलिस मामलेे की जांंच करने में जुटी हुई है कि आरोपी कब से यह शराब लेकर जा रहे थे और मंगल इस शराब को कहां से लेकर आ रहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XJmgnw
No comments:
Post a Comment