बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए लोगों की लगी भीड़ - News

Post Top Ad

Post Top Ad

बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए लोगों की लगी भीड़

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा धारा 144 लगाने के साथ लॉकडाउन लगाकर सोशल डिस्टेसिंग रखने के लिए भी कहा है। परंतु बुधवार को जैसे ही बैंकों में बुढ़ापा पैंशन आने की सूचना मिली तो पिंजौर रायतन क्षेत्र के दर्जनों लाभार्थी ईशर नगर के ग्रामीण बैंक व आंध्रा बैंक में इकट्ठे हो गए। बैंक के बाहर ही बुजुर्गों ने लाइनें लगा ली। उधर बैंक के अंदर भी काफी लोग इकट्ठे हो गए जिसको देखकर बैंक के मैनेजर सौरव सासनी ने सभी को बैंक के बाहर खड़ा करके सोशल डिस्टेसिंग बनाकर अंदर आने के लिए कहा, बैंक के अंदर तो दूरी पर खड़े रहे लोग परंतु बैंक के बाहर लोग आपस में जुड़कर ही खड़े नजर आए।
पिंजौर महापंचायत के प्रधान एंव सरपंच हरदेव सिंह ने बताया कि ईशर नगर के इन बैंकों में बुढ़ापा पेंशन लेने के लिए रायतन क्षेत्र के करीब 12 किलोमीटर दूर से बुजुर्ग आते है, लॉकडाउन के दौरान इन बुजुर्गों को कोई ऑटो आदि भी नहीं मिलता जैसे-तैसे यह लोग करीब 150 रुपए खर्च करके पेंशन लेने के लिए आ रहे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People rush to get old age pension


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KecVvD

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad