लॉकडाउन-2 में राशन के लिए किसी को कोई मुशकिल न आए, कंट्रोल रूम बनाए - News

Post Top Ad

Post Top Ad

लॉकडाउन-2 में राशन के लिए किसी को कोई मुशकिल न आए, कंट्रोल रूम बनाए

जिला प्रशासन की ओर से लॉकडाउन-2 में किसी प्रकार की मुश्किल ना आए इसके लिए पूरी तैयार की गई है।भोजन तथा अन्य सामग्री को लेकर जहां हैल्पलाइन सब डिवीजन पर तैयार कर ली हैं, वहीं यह भी निर्देश दिए गए हैं कि मंडियों में आने वाले किसानों को भी किसी प्रकार की कोई परेशानी ना उठानी पड़े। इसके साथ ही राशन डिपोओं पर बीपीएल परिवारों को राशन देने तथा मिड-डे मिल का राशन बच्चों को देने का भी प्रबंध किया गया है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जो भी परिवार मंडियों में आने वाले किसान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा और उसके साथ ही जो कंबाइन इस काम में लगाई जाएंगी उन्हें भी पूरी तरह से सेनेटाइज करना जरूरी होगा। हर कोई व्यक्ति मास्क पहनकर ही काम कर सकता है।


कनक की कटाई करने वालों को अगर खासी-जुखाम तो डाक्टर के पास जाएं

गेंहू की कटाई के समय जो कंबाइन इस्तेमाल की जानी है वो पुरी तरह से सेनेटाइज की जाएगी। इसके साथ ही मंडियों में जो भी व्यक्ति सामान लेकर जाएगा और जो खेतों में काम करेगा उन सब के लिए मास्क पहनना और मुंह और नाक को ढकना अनिवार्य होगा। डीसी की ओर से यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी व्यक्ति को मंडी में या कटाई करते समय खासी, जुखाम, बुखार की शिकायत होगी तो वो डॉक्टर को चेक करवाएगा।

बीपीएल परिवारों को डिपो से दिया राशन
सरकार की ओर से जिले में बीपीएल (नीले कार्ड) होल्डर्स को राशन पहुंचाने का काम किया गया है। जिले के सभी डिपुओं हर कार्ड होल्डर परिवार के लिए 6 महीने की कनक भेजी थी। दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से कार्ड होल्डर्स को यह कनक बांटी गई है। जिससे की नीले कार्ड होल्डर्स को ऐसे मुशकिल समय में काफी राहत मिली है। परिवार के एक सदस्य को 6 महीने के हिसाब से 30 किलो कनक मुहैया करवाई गई है। डिपोओं पर राशन बांटते हुए प्रॉपर सोशल डिस्टेंसिंग तथा अन्य कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हर प्रकार की सावधानियां बरती गई हैं।

बच्चों को मिड-डे मील के राशन व पैसे दिए गए
जो बच्चे सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील लेते हैं उनको भी सरकार की ओर से उनका भाेजन और पैसे दिए गए हैं। बलौंगी एरिया में प्राइमरी स्कूल के पास बच्चों को बुला कर उन्हें मिड-डे मिल से संबंधित कच्चे चावल दिए गए । साथ ही उन्हें 101 रुपये भी दिया गया है। सरकार ने गरीब बच्चों तक यह राशन पहुंचाने के लिए मिड-डे मिल की व्यवस्था को राशन में तबदील किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In lockdown-2, there is no difficulty for rationing, make control room


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wESSU2

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad