लॉकडाऊन में कोरोना बीमारी के खिलाफ जहां एक तरफ डॉक्टर्स अस्पतालों में जंग लड़ रहे हैं वहीं दूसरे योद्धा पुलिस कर्मचारी है जो मौसम का मिजाज देखे बिना 24 घंटे सड़कों पर ड्यूटी दे रहे हैं। इन योद्धाओं को सम्मान में लोग अब सुबह शाम के समय चाय या नाश्ता देने के लिए भी निकल रहे हैं। पहले संस्थाएं खाने का प्रबंध करती आ रही है। फेज-7 निवासी प्रेम कुमार अरोड़ा ने बताया कि वे प्रतिदिन अपने फेज के चारो तरफ सड़क पर तैनात पुलिस मुलाजिमों को शाम व सुबह के समय चाय या नाश्ता देने आते हैं।
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी तथा पुत्रवधु बाद में दोपहर से ही इन योद्धाओं के लिए घर में ब्रैड पकौड़े, टोस्टर आदि स्नैक्स तैयार करती है और फिर शाम 4 बजे से हर नाके पर जाकर मुलाजिमों को यह चाय या नाश्ता दिया जाता है। उन्होंने कहा कि वे सोशल डिस्टेसिंग व लॉकडाउन का ध्यान रखते हैं। अपने घर के आसपास की यह सेवा दे रहे हैं। उन्होंने उन लोगों से भी आग्रह किया है कि जिन के घर के आसपास ऐसे पुलिस के जवान तैनात है वो इनकी मदद के लिए आगे आए। ताकि उन्हें खाने-पीने जैसे सामान आसानी से नाकों पर ही मिल सके। क्योंकि इन दिनोंदुकानें बंद हैं। मुलाजिम दिन-रात ड्यूटी दे रहे हैं। ऐसे में इनका ध्यान रखना भी समाज का ही फर्ज है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V9I5e1
No comments:
Post a Comment