अब पास के लिए अॉनलाइन ही लिए जाएंगे आवेदन कलेक्टोरेट में घुसने पर रोक - News

Post Top Ad

Post Top Ad

अब पास के लिए अॉनलाइन ही लिए जाएंगे आवेदन कलेक्टोरेट में घुसने पर रोक

07_1587159366

19 दिन के लॉकडाउन-2 के लागू होते ही कई परिवारों का धैर्य खत्म हो गया है। अपने बेटे-बेटी या फिर अन्य परिजन के घर आने का इंतजार कर रहे ऐसे परिवारों के सदस्य रोज कलेक्टोरेट पहुंचने लगे हैं। दो दिन में ऐसे दो सौ से ज्यादा लोग कलेक्टोरेट पहुंचे। इन्हें कभी सुरक्षा कर्मचारियों ने भगा दिया तो कभी अपर कलेक्टर ने। पास के लिए आवेदन करने वालों की भीड़ रोकने के लिए शुक्रवार को मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिए गए। इन्होंने सभी को अंदर जाने से रोक दिया। एडीएम किशोर कन्याल ने कहा कि पास के लिए अब किसी को भी कलेक्टोरेट के अंदर आने की मनाही होगी। जो व्यक्ति यहां आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। श्री कन्याल ने कहा कि पास के लिए सरकार ने ऑनलाइन व्यवस्था की है। आवेदन epass.egovernments.orgcitizen पर किया जा सकता है। लोगों की सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 0755-2411180 भी जारी किया है। यहीं से आवेदक द्वारा बताए गए मोबाइल पर ई-पास भेजा जाएगा। बहुत जरूरी होने पर ही आवेदन मय दस्तावेज के ऑनलाइन करें। उन्होंंने कहा कि सिर्फ गंभीर बीमार व ऐसे लोगों को ही पास जारी होंगे जिनके परिवार में नजदीक के किसी व्यक्ति का निधन हो गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
07_1587159366
Now applications will be taken online only for the pass, barring entry into the collectorate


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aoVa7S
via News

Post Top Ad