जेयू: आंतरिक मूल्यांकन अौर प्रैक्टिकल की तैयारी ज्यादा से ज्यादा छात्रों को भेजा जाए स्टडी मटेरियल - News

Post Top Ad

Post Top Ad

जेयू: आंतरिक मूल्यांकन अौर प्रैक्टिकल की तैयारी ज्यादा से ज्यादा छात्रों को भेजा जाए स्टडी मटेरियल

जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों के छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल पहुंच रहा है या नहीं? लॉकडाउन के दौरान आंतरिक मू्ल्यांकन की प्रक्रिया कैसे पूरी की जा रही है? यह जानने के लिए कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने अंचल के लीड कॉलेजों के प्राचार्यों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डॉ. एमआर कौशल भी मौजूद रहे। जेयू के रजिस्ट्रार प्रो. आनंद मिश्रा ने भी इस दौरान प्राचार्यों से परीक्षा योजना के मुद्दे पर बात की। इस दौरान जेयू के अफसर यूनिवर्सिटी के टंडन हॉल में मौजूद रहे।
बैठक में कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा कि जेयू की वेबसाइट पर यूजी और पीजी के छात्रों के लिए स्टडी मटेरियल अपलोड किया गया है इसका उपयोग छात्र कर पा रहे हैं या नहीं? इसका संतोषजनक जवाब लीड कॉलेज के प्राचार्य नहीं दे पाए। इसके बाद उन्होंने कॉलेज के प्राचार्यों से कहा कि आप लोग जेयू की वेबसाइट पर अपलोड किए गए स्टडी मटेरियल की लिंक अपने जिले के कॉलेज प्रबंधन और छात्रों को भेजें। यहां पर कुलपति ने जेयू की अाईटी सेल के कर्मचारियों से कहा कि संस्थान के पास जिन छात्रों के मोबाइल नंबर हैं उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए लिंक भेजी जाए। यहां पर उन्होंने केआरजी कॉलेज की छात्राओं का उदाहरण दिया कि वहां की छात्राओं ने जेयू के मटेरियल का उपयोग किया है और उनका अच्छा फीडबैक आया है। कॉलेज के छात्रों तक भी यह मटेरियल भेज दिया जाएगा तो उन्हें परीक्षा में परेशानी नहीं होगी। कुलपति ने लीड कॉलेज के प्राचार्यों से कहा कि वह अपने जिले के कॉलेजों से आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया छात्रों के ऑनलाइन एसाइनमेंट मंगवाकर पूरी कर लें। लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद जल्दी से जल्दी परीक्षाएं पूरी करवाना है ताकि रिजल्ट समय पर दिया जा सके और अगला सत्र भी जल्द से जल्द शुरू हो सके। बैठक में रजिस्ट्रार आनंद मिश्रा, डिप्टी रजिस्ट्रार आईके मंसूरी, राजीव मिश्रा, प्रो. डीसी गुप्ता, साइंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएल अहिरवार, अशोक नगर लीड कॉलेज के डाॅ. एके शर्मा, गुना के डॉ. बीके तिवारी, दतिया के डॉ. डीआर राहुल, भिंड के डॉ. अनूप श्रीवास्तव, मुरैना के डॉ. रीता मदान, श्योपुर के डॉ. डीएस राठौर तथा शिवपुरी के डॉ. महेंद्र कुमार मौजूद थे। कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला का कहना है कि छात्राें तक ज्यादा से ज्यादा स्टडी मटेरियल पहुंच सके अौर लॉकडाउन के समय का सदुपयोग कर आंतरिक मूल्यांकन अौर प्रैक्टिकल परीक्षा की प्रक्रिया पूरी हो सके। इसलिए लीड कॉलेज के प्राचार्यों की बैठक ली थी।
आईटी सेल पर नाराजगी
बैठक के दौरान कुलपति ने आईटी सेल में पदस्थ आईटी विशेषज्ञों को भी बुलाया था। यहां पर कुलपति ने स्टडी मटेरियल छात्रों तक न पहुंचाने पर जेयू की आईटी सेल के विशेषज्ञों के प्रति नाराजगी जाहिर की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JU: Internal assessment and practical preparation should be sent to more and more students Study Material


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XJzhNN
via News

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad