
कोरोना वायरस की महामारी दौरान अनाज मंडियों में गेंहूं की खरीद के लिए किए जा रहे प्रबंध और सरकारी अपीलें बेअसर दिखाई दे रही है। सरकार की अपीलों और प्रबंधों के उल्ट शहर की अनाज मंडी में आज गेहूं की फसल पहुंचनी शुरू हो गई जो कि प्राइवेट व्यापारियों द्वारा खरीद ली गई।
शहर की अनाज मंडी में गेंहूं की फसल की खरीद को लेकर चाहे मार्किट कमेटी और प्रशासन प्रबंध करने के लिए पूरा जोर लगाए हुए है लेकिन किसान मंडी में गेहूं की फसल लाने के लिए ओर भी उत्साहित है। क्षेत्र के गांवों में कई दिन पहले शुरू हुई कटाई और गहाई के बाद आज मंडी में गेहूं की फसल पहुंच गई। पंजाब गौ सेवा कमीशन के वाइस चेयरमैन कमलजीत सिंह चावला ने भी आज शहर की अनाज मंडी का दौरा किया और मंडी में पहुंची फसल और खरीद प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने किसानों और आढ़तियों के साथ बातचीत करते हुए गेहूं की फसल के मंडीकरण संबंधी बातचीत की और किसानों तथा आढ़तियों के भ्रम दूर किए। कमलजीत चावला ने कहा कि सरकार की ओर से कोरोना वायरस की महामारी दौरान भी मंडियों को सही रूप में चलाने के प्रबंध किए गए है। उन्होंने कहा कि मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों,आढ़तियों और मजदूरों को किसी प्रकार की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद के साथ ही साथ लिफ्टिंग यकीनी बनाने के लिए भी सरकार की ओर से योजना तैयार की गई है।
शहर की अनाज मंडी में पनसप,पनग्रेन,वेयर हाउस और मार्कफैड द्वारा खरीद की जाएगी। इस उदेश्य के लिए प्रति दुकान के लिए दो पास जारी किए गए है जबकि फसल की साफ-सफाई, तुलाई और भराई आदि काम के लिए प्रति दुकान के लिए 8 मजदूरों को पास मार्किट कमेटी द्वारा जारी किए गए है। किसानों को जारी करने वाले पास कुछ पिछड़े दिखाई दे रहे है। आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारी बिट्टू खुल्लर ने बताया कि अनाज मंडी के केवल दो आढ़तियों को ही किसानों के पास उपलब्ध करवाए गए जबकि शेष आढ़तियों को किसानों के पास लेने के लिए परेशानी झेलनी पड़ी।
संपर्क करने पर स्थानीय मार्किट कमेटी के सचिव हरिंद्रपाल सिंह ने बताया कि पास मंडी बोर्ड के मुख्य दफ्तर द्वारा जारी किए जाने है और उनके द्वारा केवल प्रिंट निकाल कर आढ़तियों को देने है। उन्होंने कहा कि मंडी बोर्डकी साइट में तकनीकी खराबी आने कारण पास जारी करने में कुछ देरी हुई है लेकिन इस संबंधी प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि मंडी में किसानों और आढ़तियों को किसी प्रकार की परेशानी पेश नही आने दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XCZygx
No comments:
Post a Comment