दशहरा कमेटी द्वारा 600 लोगों का लंगर तैयार कर बांटा गया - News

Post Top Ad

Post Top Ad

दशहरा कमेटी द्वारा 600 लोगों का लंगर तैयार कर बांटा गया

दशहरा कमेटी खरड़ द्वारा कर्फ्यू के दौरान रोजाना 600 जरूरतमंद लोगों के लिए लंगर की सेवा की जा रही है जो एक प्रशंसनीय प्रयास है। यह विचार सब रजिस्ट्रार कम तहसीलदार खरड़ गुरमंदर सिंह ने श्री परशुराम भवन खरड़ में दशहरा कमेटी खरड़ द्वारा तैयार किए जा रहे लंगर के दौरान पहुंचने पर प्रबंधकों से बातचीत के दौरान कहे। कमेटी के प्रधान कमल किशोर शर्मा ने बताया की कमेटी द्वारा 2अप्रैल को राम नवमी के शुभ अवसर और यह लंगर की शुरुआत की गई थी और लॉकडाउन के कारण आज तक लंगर बनाया जाना था अब देश में 3मई तक लाँक डाउन बढ़ा दिया गया है और कमेटी ने फ़ैसला लिया है कि रोज़ाना 600 जरूरतमंदों का लंगर तैयार करके पहले की तरह ही प्रशासन की टीमें को दिया जाएगा।

इस मौके प्रदीप कुमार बिट्टू, हरचरन सिंह चन्नी, सोनू, जतिंद्र गाबा, डा. अजय गांधी, डा. अश्वनी श्रीवास्तव, गुरमुख सिंह मान व अन्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
An anchor of 600 people was prepared and distributed by the Dussehra Committee


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K4Zs9w

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad