
यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रधान और कांग्रेसी नेता राणा कुशलपाल ने कोरोना वायरस महामारी दौरान अपनी निजी मालकियत वाली इमारत कोविड-19 के लिए प्रयोग किए जाने की पेशकश की है। समाज सेवा में हमेशा आगे रहने वाले राणा कुशलपाल ने इस मामले में पहल कदमी करते हुए सेहत विभाग और जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा है। पंजाब के सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिंधू और जिला प्रशासन को भेजे पत्र की कापी जारी करते और इमारत को दिखाते हुए राणा कुशलपाल ने बताया कि खिजराबाद में पटवार भवन के साथ उनकी इमारत खाली पड़ी है। उन्होंने कहा कि इमारत में 9 कमरे बने हुए है। जबकि बिजली पानी सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
उन्होंने सेहत विभाग और जिला प्रशासन को अपील की है कि यदि जरूरत समझी जाए तो उनकी इस इमारत को कोविड-19 के मरीजों की संभाल, संदिग्ध मरीजों को रखने या बीमारी के साथ निपटने के किसी भी अन्य काम के लिए प्रयोग कर ली जाए। राणा कुशलपाल ने कहा कि इमारत की यह सेवा उनके द्वारा बिल्कुल मुफ्त होगी। जिला मुस्लिम वेलफेयर कमेटी माणकपुर शरीफ ने माणकपुर शरीफ के मस्जिद कंप्लेक्स और इमारत को कोविड-19 के मरीजों की देखभाल और अन्य प्रबंधों के लिए प्रयोग किए जाने की पेशकश की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aafPfK
No comments:
Post a Comment