लॉकडाउन ने सेक्टर 19 के पास बन रहे आरओबी का काम लटकाया - News

Post Top Ad

Post Top Ad

लॉकडाउन ने सेक्टर 19 के पास बन रहे आरओबी का काम लटकाया

लाॅकडाउन के कारण कई डेवलपमेंट वर्क लटक गए है। इससे लॉकडाउन खुलने के बाद पब्लिक काे इन कामों को पूरा होने तक इंतजार करना पड़ेगा। इनमें से एक काम पंचकूला के सेक्टर 19 से इंडस्ट्रियल एरिया के बीच बन रहे आरओबी प्रोजेक्ट भी है। इस प्रोजेक्ट ने इसी साल जुलाई से पहले तैयार होना था।पर अब इसका निमार्ण इस साल में पूरा हो पाएगा इसको लेकर आशंका है। इसके निमार्ण में देरी होने से पंचकूला और जीरकपुर दोनाें ही शहरों के लोगों की परेशानी बनेगी। बलटाना की करीब 40 कॉलोनियों के लोगों को पंचकूला जाने के लिए यह रास्ता इन दिनों बंद है।
लाेग के-एरिया से आ जा रहे है। हालांकि लॉकडाउन में ट्रैफिक की आवाजाही ना के बराबर है पर इस प्रोजेक्ट के लेट होने से कई तरह की परेशानियां बाद में खड़ी हो जाएंगी। आगे जुलाई अगस्त में बारिश में यहां इस प्रोजेक्ट पर काम करने में और परेशानी होगी। क्योंकि जिस जगह आरओबी बन रहा है। वहां बारिश का पानी जमा होता है। ऐसे में यहां काम करना आसान नहीं होगा। इसलिए यह प्रोजेक्ट पूरा होने में 2021 तक का समय ले सकता है।


करीब 9 महीने बंद रहेगा फाटक

सेक्टर 19 का रेल फाटक आरओबी बनाने के लिए करीब 9 महीने तक बंद रखा जाना था पर अब लॉकडाउन के कारण एक एक साल से भी ज्यादा समय के लिए इसे बंद रखा जाएगा। ऐसा भी हो सकता है कि इस काम में एक साल से भी ज्यादा समय लग जाए, क्योंकि बीच में बारिशों के दौरान यहां काम में रुकावट आ सकती है।कोरोना को लेकर भी अभी स्थित का पूरा आंकलन नहीं हो पा रहा है। इसलिए इस तरह के कई प्रोजेक्ट लंबे समय के लिए लटक सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Lockdown hangs ROBs near Sector 19


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vw2PMb

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad