पंजाब की मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए सभी इंतजाम पूरे: बलबीर सिद्धू - News

Post Top Ad

Post Top Ad

पंजाब की मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए सभी इंतजाम पूरे: बलबीर सिद्धू

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब के किसानों ने देश की अनाज सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए हमेशा बड़ा योगदान दिया है और किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की मंडियों में गेहूं की खरीद का आज पहला दिन है । पंजाब की मंडियों में जितनी भी गेहूं किसानों द्वारा लाई जाएगी उसका एक एक दाना पंजाब सरकार खरीदने के लिए वचनबद्ध है। मंडियों में किसानों के हर सुविधा प्रावधान रखा जा रहा है।
सिद्धू खरड़ की अनाज मंडी में बुधवार को विशेष तौर पर मंडी में खरीद की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा पहले से ही मंडियों में गेहूं की खरीद के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि आढ़तियों की समस्याएं सरकार के ध्यान में हैं । जिस किसी को भी कर्फ्य के दौरान पास बनाने में परेशानी हो रही है उस व्यवस्था में निरंतर सुधार लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार आढ़तियों को खुले पास जारी किये जाएंगे । जिससे किसानों की गेहूं की फ़सल खरीद सही समय पर हो सके ।

उन्होंने कहा कि मंडियों में जितनी भी गेहूं रोजाना आएगी उसकी लिफ्टिंग भी साथ के साथ ही करवाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह हमारे देश में कोरोना वायरस की महामारी के कारण पंजाब में कर्फ़्यू लगा हुआ है उसका ध्यान में रखते हुए अपने आप को इस महामारी से बचाने के सचेत रहे। कोई भी किसान अपने घरों से पीने के पानी की बोतल या घड़ा न लेकर आए। इस मौके पर उन्होंने किसानों व आढ़तियों की भी समस्याएंसुनी।

इस मौके पर उनके साथ पंजाब सरकार के कृषि विभाग के सचिव और कमिशनर फूड एंड ड्रग काहन सिंह पन्नूं,, मार्केट कमेटी खरड़ के चेयरमैन हरकेश चंद शर्मा मछली कलां, एसडीएम खरड़ हिमांशू जैन, जिला मंडी अफ़सर भजन कौर संधू, अर्चना बांसल सचिव मार्केट कमेटी खरड़, वाइस चेयरमैन मार्केट कमेटी खरड़ मास्टर सुखजीत सिंह सवाड़ा, डीएसपी खरड़ पाल सिंह, नायब तहसीलदार जसकरन सिंह बराड़ और प्रोविजनल तहसीलदार दिव्या सिंगला मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
All arrangements for the purchase of wheat in the mandis of Punjab completed: Balbir Sidhu


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VuWnoA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad