कोरोना वायरस कारण राज्य में लगे कर्फ्यू दौरान जहां समाज सेवी संस्थाएं इस महामारी का सामना करने के लिए जरूरतमंदों की मदद करने में जुटी हुई वही सामजिक सुरक्षा महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत आती आंगनबाड़ी सेंटरों की वर्कर और हेल्पर भी इस सकंट के समय में आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा में जुट गई है। वर्करों और हेल्परों द्धारा घरो में मास्क तैयार करके जरूरत परिवारों तक पहुंचाए जा रहे है।
सामजिक सुरक्षा महिला और बाल विकास विभाग माजरी की सीडीपीओ हरमीत कौर के दिशा निर्देशों तहत इस सकंट के समय में जरूरतमंदों की मदद करने की अपील पर ब्लॉक माजरी के अंतर्गत आते आंगनबाड़ी सेंटरों की वर्करों और हेल्परों द्वारा घरों में ही मास्क तैयार किए जा रहे है तथा इन मास्को को लिफाफों में पैक करके परिवार के मेंबरों अनुसार उनको दिए जा रहे है।
कोरोना वायरस के सकंट से निपटने के लिए आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों द्वारा जहां स्वंय मटीरियल लाकर मास्क बना रही है वही कई गांवों में उनको ग्रामीण महिलांए भी सहयोग दे रही है। आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों द्वारा अपने घरों मेंपड़े नए सूती कपड़ों को काटकर मास्क तैयार किए जा रहे है वही कई गांवों में महिलांए भी आंगनबाड़ी वर्करों को सहयोग दे रही है और उनके साथ मास्क बनाने में मदद कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XGDeCM
No comments:
Post a Comment