21 दिनों के लॉकडाउन के दूसरे चरण के लॉकडाउन में सरकार ने किसानों को लेकर बड़ी राहत दी है ताकि वे मंडियों तक गेहूं की फसल को ला सके। इसके लिए साफ निर्देश है कि सोशल डिस्टेंसिंग का नियमों का पालन कर हालत में होना चाहिए। मंडियों में फसल रखने के लिए जो एरिया किसान वाइज बनाए गए हैं। वहां भी ऐसी ही व्यवस्था की गई है लेकिन जिले में गेहूं की खरीद का काम शुरू कर दिया गया है।
इस काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आढ़ती, मंडी के अधिकारी व अन्य नेतागण कई जगह नहीं दिखाई दिए। यदि ऐसा ही किया गया तो मंडियों में आने वाले किसान भी सोशल डिस्पेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करेंगे। अधिकारियों व आढ़तियों को पहले यह नियम खुद अपनाकर मिसाल पैदा करनी पड़ेगी। यदि मंडियों में इसका पालन न किया गया तो इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ सकता है और सरकार की लॉकडाउन तथा कर्फ्यू का जो फार्मूला कोरोना को मात देने के लिए बनाया गया है उसमें भी छेद हो सकता है।
किसान, गेंहूं व अन्य सामान के लिए की गई है जगह निर्धारित
मंडियों में गेहूं लाने के लिए एक किसान से संबंधित ईयर मार्क की गई है। सफेद पेंट से जमीन पर निशान लगाकर बताया गया है कि कहां पर किसी बैठेगा। कहां फसल रखी जाएगी। कहां बोरियां भरने वाले बैठेंगे तथा ओर कहा पर फसल को मशीन से साफ किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है कि हर काम करने वाले को सोशल डिस्पेंसिंग के नियम ओर दायरे में रखा जा सके। कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे से आगे न फैले।
मास्क या परने से मुंह ढकना है अनिवार्य
पूरे पंजाब की मंडियों में इस समय गेहूं की फसल आनी शुरू हो गई है। किसान कटाई के बाद निकाली गई गेहूं को मंडियों में गिरा रहे हैं। लेकिन सरकार की ओर से पहले ही जहां सोशल डिस्पेंसिंग के लिए ईयर मार्क की गई है। वहीं यह नियम भी फॉलो करवाने को कहा गया है कि मंडियों में आने वाले किसान व अन्य लोग अपना मुंह मास्क या परने या गमछे से पूरी तरह से कबर कर आए। कोई भी बिना मुंह कबर किए मंडी में एंटर तक नहीं होगा। यदि ऐसा करता कोई फिर भी पाया गया तो उसके खिलाफ संबंधित पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की जाएगी।
सेनेटाइजेशन, हाथ धोने की मंडियों में अलग से व्यवस्था
सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाकर मुंह कवर करने के साथ-साथ मंडियों की सेनेटाइजेशन करवाने का भी पूरी व्यवस्था करवाई गई है। यहां पर आने वाले प्रत्येक शख्स पहले अपने हाथ अच्छी तरह से साबन से धोएं उसके बाद वह अगले काम के लिए जाए। इसके लिए प्रशासन ने एनजीओ से भी अपील की है कि वह आगे आए और मंडी बोर्ड के अधिकारियों की डयूटी भी निर्धारित की है कि लॉकडाउन के दौराना वायरस से बचने के लिए पूरी तरह से सारे नियम फोला करें।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XOgBwt
No comments:
Post a Comment