69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट:- देखें आज की सुनवाई का सार, मिली अगली डेट 27 - News

Post Top Ad

Post Top Ad

69000 शिक्षक भर्ती कोर्ट अपडेट:- देखें आज की सुनवाई का सार, मिली अगली डेट 27

69000 शिक्षक भर्ती Live कोर्ट अपडेट:-सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें रिफ्रेश, क्योंकि सभी अपडेट इसी पोस्ट में नीचे दी जाएंगी।
Court No. 1, ADDITIONAL CAUSE LIST
(Lucknow Bench)
SPECIAL APPEAL
3. 156-2019
👉आज केस एडिशनल कॉज लिस्ट में नंबर 3 पर लगा है।
👉आज पुनः 69k-®-शिक्षक भर्ती मुद्दा कट-®-ऑफ की सुनवाई 02:15 पे आनंद नंदन सर और एस जी परिहार सर रखेंगे पक्ष.
👉अभी डेली कॉज लिस्ट के केस सुने जा रहे हैं।
👉बीटीसी टीम की तरफ से मोस्ट सीनियर कालिया सर कोर्ट में उपस्थित हैं।
👉सीतापुर टीम की ओर से आनन्द नन्दन सर न्यायालय में मौजूद हैं कोर्ट बैठने के साथ साझा की जाएगी शेष बातें ।
👉जज साहब बैठ चुके हैं, एक केस सुनने के बाद अपना केस सुना जाएगा।
👉सरकार की ओर से भी कुछ अधिकारी बड़े दिन बाद न्यायालय में आज मौजूद.
👉स्पेशल अपील की सुनवाई थोड़ी देर से होगी शेष बचे मामलों की फ़ाइल निपटाई जा रही हैं कुछ में ऑर्डर लिखे जा रहे कुछ में डेट।

👉69000 सुनवाई शुरू, नंदन जी ने शुरू किया
👉केस 156/2019 शुरू । आनंद नन्दन सर को भी रिपीट करने से साफ साफ मना किया गया पंकज सर द्वारा ।
👉बिना रिकॉर्ड को देखे हुए आप फाल्स स्टेटमेंट न दें प्लीज आप याचिकाकर्ता का नाम बताएं अपने :-पंकज सर
👉आनंद नन्दन सर का स्टेटमेंट लेने से साफ इंकार न्यायालय का ।
👉रिपीट को मना किया जज ने, नन्दन बोले मैं रिपीट नही करूँगा
👉पंकज सर का कहना है कि प्रॉपर प्रार्थनापत्र दीजिये उसके बाद देखते हैं आपका लोकस है या नहीं बहस का।
👉अमित भदौरिया सर के कहने पर न्यायालय समय दे रही थोड़ा नन्दन सर को पर साथ मे पंकज सर कह रहे हैं ये बातें UN मिश्रा सर रख चुके हैं ।
👉जज साहब ने आनन्द नन्दन जी को परमिट नही किया कहा आप पार्टी नही है लिखित सबमिशन दे सकते हैं
👉आप अपना लिखित दें हमें सही लगा तो हम विचार करेंगे :- पंकज सर ।नन्दन सर को बैठा दिया गया ।
👉शिक्षामित्रों की ओर से हिमांशु राघव जी अभी रख रहे हैं पक्ष ।
👉ATRE के सिलेक्शन प्रोसेस का यह अभिन्न अंग है और भर्ती में पदों की संख्या फिक्स थी पहले से । इसलिए कटऑफ भी पहले जारी करना सही रहता :-राघव सर
👉सेलेक्शन प्रोसेस पर बहस जारी
👉सकारत्मक बहस राघव साहब की।कोर्ट लिखती हुयी तथा सहमति जताती हुयी
👉 मिनिमम और मैक्सिमम को डिफाइन कर रहे है
👉परिहार जी नही है कोर्ट में इसलिए 27 डेट
👉कल केस रहेगा जारी समय वही 2:15 बजे से ।
कालिया सर की ओर से दबाव दिया गया कि कल SM की ओर से दोनों लोग खत्म करें अपनी बहस।
👉कोर्ट उठ गई, नेक्स्ट डेट 27, 2:15pm
👉Lp मिश्रा शुरू करेंगे।
👉हिमांशु सर की बहस पूर्ण,राघव सर ने 5 प्वाईट बोल दिये, जज किये नोट, सीतापुर टीम के वकील परिहार और lp मिश्रा के गैर हाजिर होने के कारण आज सुनवाई ज्यादा देर तक नहीं हुई।
👉कल शिक्षामित्रों की तरफ से 2 अधिवक्ता रखेगे अपना पक्ष
👉उसके बाद बीटीसी की तरफ से रेजॉइंडर पर माथुर सर, कालिया सर रखेगे अपना पक्ष
👉Next Date27 फरवरी 2020

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad