कोरोना से जूझ रहे जवाहरपुर में फसलों की कटाई शुरू, मिली राहत - News

Post Top Ad

Post Top Ad

कोरोना से जूझ रहे जवाहरपुर में फसलों की कटाई शुरू, मिली राहत

कोरोना वायरस के पॉजीटिव केसों का हाॅटस्पाॅट बने गांव जवाहरपुर को प्रशासन ने लॉकडाउन दौरान बैसाखी पर कुछ राहत दी है। कोरोना से जूझ रहे किसान परिवारों के खेतों में पक कर तैयारी हुई गेहूं की फसल की कटाई शुरु हो गई है। इन किसानों को कटाई और उसके बाद उसकी खरीद की चिंता सता रही थी। इसके लिए जहां श्रमिक नदारद हैं, वहीं कंबाइन मशीनों की भी जरूरत है जबकि कटाई के बाद फसलों की खरीद के लिए गांव के नजदीक पास अस्थायी मंडी का बंदोबस्त भी शामिल है।
जानकारी मुताबिक गांव में करीब 250 एकड़ जमीन में गेहूं की फसल तैयार है जिससे 3500 से लेकर 4 हजार क्विंटल गेहूं की पैदावार का अनुमान है।कोरोना के खौफ व लॉकडाउन के बीच यह चिंता और बढ़ी हुई है। इस बारे प्रशासन ने आज मार्केट कमेटी के अफसरों के साथबैठक की। गांव में दो जमींदारों के पास मौजूद कंबाइन मशीनों से फसल कटाई की इजाजत दे दीगई जबकि मंडियों में काम करने वाले मजदूरों की सूची बनाकर उन्हें मुहैया कराया जाएगा। इन किसानों को गांव से ज्यादा दूर फसल लेकर न जाना पड़े, इसके लिए कुछ अस्थायीमंडियों की अलग से व्यवस्था की जा रही है। एसडीएम कुलदीपबाबा ने बताया कि जवाहरपुर के किसानों को उनकी फसल की कटाई और खरीद की ज्यादा चिंता करने की ज़रुरत नहीं है। प्रशासन अपनी ओर से इसके उपाय जुटाने में लगा है।
गांव में वैसे दो कंबाइन मशीनें लगाकर कटाई शुरु को गई है। वे खुद गांव में खेती वाली जमीनों की गिरदावरियों का नोटिस ले चुके हैं। कटाई और खरीद के लिए एक प्लान बनाकर जिला उपायुक्त से साझा किया गया है।प्रशासन जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहता ताकि लोगों में खौफ और बीमारी का खतरा न बढ़ जाए। सभी एहतियातों को ध्यान में रखते हुए इसका फाइनल फैसला एकाध दिन में डीसी, मोहाली लेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Harvesting of crops started in Jawaharpur, facing Corona, relief


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2K54EtZ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad