कोरोना वायरस के बचाव के लिए लगाए लॉकडाउन को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को ओर आगे 3 मई तक बढ़ा दिया गया और इससे बचाव के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को ही अहम बताते हुए इसका पालन करने के लिए कहा। परंतु कालका में लोग इसको लेकर बिलकुल भी गंभीर नजर नहीं आ रहे। प्रशासन द्वारा जिले में लगने वाली सभी सब्जी मंडियों को बंद कर दिया गया था परंतु कालका में हर रोज सुबह करीब साढ़े 5 बजे के बाद एक छोटी सी मंडी की तरह सब्जी की कई दुकानें पास-पास ही लग जाती है, इसमें कई वाहनों में सब्जी को होलसेल में बेचने के लिए भी आते है करीब डेढ़ घंटे में सब्जी वाले सब्जी बेचकर चले जाते है। इस दौरान लोगो की खूब भीड़ उमड़ जाती है, हालात ऐसे नजर आते है जैसे यहां पर न तो कोई लॉकडाउन है न ही धारा 144 लगी हुई है। लोगों की भीड़ कई झुंडों में सब्जी खरीदने के लिए दुकानों पर खड़ी रहती है।
पहले तो यह सब्जी की दुकानें कालका गांधी चौक पर लगती थी परंतु लॉकडाउन होने पर पुलिस ने इन्हे वहां से हटवा दिया जिसके बाद सभी सब्जी वालों ने कालका सब्जी मंडी वाले ग्राउंड में आकर सब्जी लगानी शुरू कर दी। वहां पर भी पुलिस ने उन्हें हटा दिया जिसके बाद अब यह सब्जी की दुकानें कालका के तंग मेन बाजार में पेट्रोल पंप के सामने रोड पर ही लगानी शुरू कर दी। मंगलवार को सुबह करीब पौने 6 बजे मेन बाजार के रोड पर ही सब्जी की दुकानें लग गई। जहां पर लोगों में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आई, जल्दबाजी में सब्जी लेने की होड़ में लोग एक दूसरे से जुड़कर खड़े हुए थे। हैरानी की बात तो यह है कि वहीं पर पुलिस वाले भी ड्युटी पर खड़े हुए थे उनकी बाइक भी मौके पर खड़ी हुई थी फिर भी पुलिस द्वारा न तो सब्जी की एक साथ इकट्ठी लगी हुई दुकानों को हटाया गया न ही सब्जी खरीदने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिगं मेंं खड़ा करवाया गया।कुछ दिन पहले ही कालका में क्षेत्र में तीन कोरोना के केस निकल चुके है फिर भी ऐसी लापरवाही नजर आना किसी बड़े खतरे से कम नही है।
सस्ती सब्जी के चक्कर में आते है लोग
उधर कालका-पिंजौर के स्थानीय लोगों ने बताया कि कालका में सुबह यहां पर आने वाली सब्जी जहां एक ओर सस्ती है वहीं दूसरी ओर प्रतिदिन ताजी सब्जी भी मिल जाती है इसलिए मजबूरी में उन्हें यहां पर सब्जी लेने आना पड़ता है लोगों ने बताया कि गलियों में जो रेहड़ी वाले सब्जी देने आते है वो हर सब्जी का रेट 10 से 20 रू तक बढ़ाकर देते है और कई बार वो दो से तीन दिन पुरानी सब्जी लाते है।
अब लगी तो सख्ताई से होगी कार्यवाई
इस बारे में बात करने पर एसडीएम कालका राकेश संधू ने बताया कि अगर सुबह ऐसी कोई सब्जी की इतनी ज्यादा दुकानें लगती है या फिर भीड़ होती है तो उस पर बुधवार को सुबह सख्ताई से कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cb9a6m
No comments:
Post a Comment