लॉकडाउन में मध्यवर्ग को भी राशन देने का इंतजाम करें सरकार: प्रदीप चौधरी - News

Post Top Ad

Post Top Ad

लॉकडाउन में मध्यवर्ग को भी राशन देने का इंतजाम करें सरकार: प्रदीप चौधरी

कांग्रेस विधायक प्रदीप चौधरी ने मंगलवार को लॉकडाउन के चलते जरूरतमंद लोगों के लिए चल रहे लंगर में 300 किट सूखा राशन भेजा। उनके सपुत्र अमन चौधरी, सुशील गर्ग, अजय सिंगला, मुकेश सोढ़ी, गौतम भारद्धाज, कांग्रेस नेता एसपी अरोड़ा, जरनैल मानकपुर, रामकरण, अमन जैलदार, जगमोहन, हरभजन सिंह, सुनील शाम, हर्ष इत्यादि ने मानकपुर देवीलाल, पिंजौर के धर्मपुर , कसौली रोड़ स्थित गुरूद्धारा, बलवान ठाकुर द्धारा चलाए जा रहे लंगरों में राशन सोंपा।
विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ गया है। सरकार मध्यवर्ग के लिए भी राशन का इंतजाम करें। सरकार जिस प्रकार से राशनकार्ड धारकों को राशन बांट रही है। उसमें वो लोग राशन से मोहताज है, जो लोग मध्यवर्ग से जुड़े हैं और उन लोगों के पास राशन भी नहीं है। ऐसे में कम से कम 3 महीने के लिए हर राशनकार्ड होल्डर को राशन देना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा कई जगहों पर कोरोना महामारी के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों का लोगों के प्रति बर्ताव सही नही है। इस संकट की घड़ी में हमें हर स्थिति में संयम बरतने की जरूरत है और लोगों की समस्याओं को पूरी विनम्रता पूर्वक सुनने की आवश्यकता है। केन्द्र सरकार ने बड़ा राहत पैकेज दिया हुआ है और किसानों और पैंशन धारकों को 3 महीने की एडवांस रकम दी जाए और मोरनी जैसे क्षेत्र में मोबाइल वैन चलाकर लोगों की छोटी-छोटी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का हल किया जाए।

प्रदीप चौधरी ने यह भी कहा कि बिजली बिल 3 महीने के लिए स्थगित किए जाए और जब बिल भरने की बात हो तो फिर उन बिलों से ब्याज और सरचार्ज नही लगना चाहिए। वैसे तो बिल माफ होने चाहिए। प्रदीप चौधरी ने कोरोना महामारी में कांग्रेसजनों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन बढ़ गया है, ऐसी स्थिति में अपनी तरफ से प्रशासनिक और सरकारी हिदायतों की गंभीरता से पालना करने के अलावा हर क्षेत्र में जनता के सहयोग के लिए काम करें और किसान की सहायता करने का भी विकल्प जरूर रखें। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन बेहतर काम कर रहा है और हमारा हैल्थ, पुलिस डिपार्टमैंट निरंतर इस महामारी के बचाव के लिए अपनी डयूटी निभा रहा है और मैं मीडिया के साथियों को भी सलाम करता हूं, जो लोगों तक कोरोना से जुड़ी खबरें पहुंचा रहे है। सरकार मीडिया कर्मियों के लिए भी हैल्थ प्लान बनाएं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Government should arrange to give ration to middle class also in lockdown: Pradeep Chaudhary


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wIAdXC

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad