चेक पॉइंट पर नहीं बदली ड्यूटी, वाणिज्यिक कर उपायुक्त ने लिखा पत्र - News

Post Top Ad

Post Top Ad

चेक पॉइंट पर नहीं बदली ड्यूटी, वाणिज्यिक कर उपायुक्त ने लिखा पत्र

04_1587159107

लॉकडाउन-2 के लागू होने पर वे अधिकारी-कर्मचारी गुस्से में हैं, जिनकी ड्यूटी जिले की सीमा पर 9 चेक पॉइंट पर है। उनका कहना है कि वे लगातार 21 दिन ड्यूटी कर चुके हैं, इसके बाद भी उन्हें अगले 19 दिन के लिए और लगा दिया गया है, जबकि प्रदेश सरकार ने स्टाफ की ड्यूटी बारी-बारी से लगाने के निर्देश दिए हैं ताकि अधिकारी-कर्मचारियों को भी स्वास्थ्य लाभ का मौका मिल सके। इसी मुद्दे को लेकर संभागीय उपायुक्त वाणिज्यिक कर संभाग-एक ने अपर कलेक्टर को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने कहा है कि विभाग ने जो सूची दी थी, उसमें कई अधिकारी कर्मचारियों के नाम थे। शासन की मंशा के अनुसार पहले से लगे स्टाफ को बदलकर सूची के दूसरे अधिकारी-कर्मचारियों को चेक पॉइंट या फिर अन्य जगह ड्यूटी पर लगाना चाहिए। इस तरह की शिकायतें ड्यूटी कर रहे स्टाफ ने उपायुक्त से भी की हैं। इस मामले में एडीएम किशोर कन्याल ने कहा कि स्टाफ को रोस्टर के आधार पर तैनात करना जरूरी नहीं है। उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने सहकारिता, राजस्व व अन्य विभाग के ऐसे कर्मचारियों को बदल दिया है जो चेक पॉइंट पर ड्यूटी दे रहे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
04_1587159107
Duty not changed at check point, letter written by Deputy Commissioner of Commercial Tax


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VklWdg
via News

Post Top Ad