सिविल अस्पताल खरड़ में एनजीओ ने लगाया ब्लड कैंप - News

Post Top Ad

Post Top Ad

सिविल अस्पताल खरड़ में एनजीओ ने लगाया ब्लड कैंप

कोविड एड ट्राइसिटी नामक एनजीओ ने जहां एक ओर ट्राईसिटी के करीब 3 से 4 हजार जरूरतमंद लोगों को दो वक्त का खाना मुहैया करवाने की मुहिम पिछले तीन सप्ताह से चलाई हुई है वही जरूरतमंदों को मास्क व अन्य सामग्री भी बांटी जा रही है। इस एनजीओ द्वारा अब इस दौर में जरूरत काे समझते हुए ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजनखरड़ के सिविल अस्पताल में किया गया है।
एनजीओ के प्रवक्ता अमित नरूला ने बताया कि एसएमओ खरड़ डॉ तरसेम सिंह ने एनजीओ के ध्यान में लाया गया था कि अस्पताल में ब्लड बैंक में करीब 15 यूनिट ब्लड की जरूरत है जिसके लिए कैंप की व्यवस्था होनी चाहिए। जिनके कहने पर इस कैंप की व्यवस्था की गई है। इस कैंप में ब्लड बैंक सिविल अस्पताल खरड़ की टीम ने कुल 18 यूनिट खून एकत्रित किया। इस मौके पर एनजीओ के राजन तनेजा, रजत तनेजा व अन्य मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NGO set up blood camp in Civil Hospital Kharar


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xullfO

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad