आज से शुरू होगी मंडी में गेहूं की खरीद - News

Post Top Ad

Post Top Ad

आज से शुरू होगी मंडी में गेहूं की खरीद

गेहूं की खरीद को लेकर मार्केट कमेटी खरड़ द्वारा मंडियों में सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद आज से शुरू हो जाएगी।किसानों की सुविधा के लिए इस बार पंजाब सरकार द्वारा अनाज मंडी खरड़, गांव भागोमाजरा और दाऊ माजरा के अलावा गांव सनेटा, रुड़की खाम और चप्परचिड़ी में भी खरीद केंद्र स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी आज मार्केट कमेटी खरड़ के चेयरमैन और सेहत मंत्री के राजनैतिक सचिव हरकेश चंद शर्मा मछली कलां ने दी।
गेहूं की खरीद को लेकर किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी और वह ख़ुद इस संबंध में पूरी स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को जरूरी हिदायतें जारी कर चुके हैं। किसान भाइयों को मंडियों में साफ़ सुथरी और सूखी फ़सल लाने की अपील करते हुए किसानों को पंजाब सरकार की हिदायतें मानने के लिए जागरूक भी किया।
अनाज मंडी में गेहूं की खरीद करने के लिए प्रबंधों का जायज़ा लेने के लिए मार्केट कमेटी खरड़ के दफ्तर में हुई मीटिंग की अध्यक्षता प्रशासन की तरफ से नियुक्त किए गए नोडल अफ़सर कम नायब तहसीलदार खरड़ पुनीत बांसल ने की। सरकार की हिदायतों केअनुसार 15 अप्रैल से गेहूं कीखरीद शुरू की जा रही है जिसके चलते उनके द्वारा संबंधित कमेटी द्वारा किए जा रहे प्रबंधों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। ताकि मंडी में आने वाले किसानों को गेहूं की बिक्री समय किसी प्रकार की कोई दिक्कत पेश न आए।
उन्होंने बताया कि आढ़तियों द्वारा कुछ समस्याएं बताईं गई जिनको प्रशासन द्वारा हल करवाया जाएगा। नोडल अफ़सर ने बताया कि अनाज मंडी खरड़, भागोमाजरा, दाऊमाजरा, सनेटा, चप्पड़चिड़ी, रुड़की पुख़्ता में सरकार द्वारा निर्धारित की गई खरीद एजेंसियां गेहूं की खरीद करेंगी। उन्होंने कहा कि मार्केट कमेटी सचिव द्वारा किसानों को कर्फ्यू पास जारी करने के लिए पहले पड़ाव में पांच-पांच पास आढ़तियों को दिए जाएंगे और किसान एक पास पर एक ही ट्राली मंडी में लेकर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wheat procurement will start in Mandi from today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RD8FKh

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad