कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों के सम्मान के लिए आगे आई समाज सेवी संस्थाएं - News

Post Top Ad

Post Top Ad

कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों के सम्मान के लिए आगे आई समाज सेवी संस्थाएं

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश के लोगों से आहवान करते हुए कहा गया कि इस कोरोना की जंग में फ्रंट लाइन में आकर जो कोरोना योद्धा इस जंग को लड़ रहे हैं, हमें उनका सम्मान करना चाहिए। मोदी ने कहा कि इस जंग का सीधा हिस्से बन रहे मेडिकल स्टाफ, पुलिस विभाग तथा सफाई कर्मचारियों का सभी को धन्यवाद करना चाहिए और उनका सम्मान करके उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए।
मोदी के इस आहवान के बाद शहर की समाज सेवी संस्थाएं ऐसे ही कोरोना योद्धाओं का सम्मान करने के लिए आगे आ रही हैं। शहर की समाज सेवी संस्था यूथ ऑफ पंजाब की ओर से शहर में सफाई का काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया और उनका ऐसी मुशाकिल घड़ी में काम करने के लिए उनका धन्यवाद किया गया।


गले में हार पहना किया धन्यवाद, जज्बे को किया सलाम

यूथ ऑफ पंजाब संस्था के अध्यक्ष परमदीप सिंह बैदवान ने बताया कि ऐसी मुश्किल घड़ी में जो सफाई कर्मचारी सड़कों पर काम कर रहे हैं और शहर को साफ व स्वच्छ बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वो ऐसे कर्मचारियों का दिल से सम्मान करते हैं। उन्होंने बताया कि इसी के चलते उनकी संस्था के सदस्यों की ओर से सफाई कर्मचारियों के गले में हार पहना कर उनका धन्यवाद दिया गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों को उनके ऐसी मुश्किल घड़ी में काम करने के जज्बे को लेकर भी सम्मान किया गया।


पुलिस कर्मियों का भी करेंगे सम्मान, जो लोगों के लिए दिन-रात सड़कों पर हैं

संस्था के अध्यक्ष परमदीप सिंह बैदवान ने कहा कि संस्था की ओर से पंजाब पुलिस के जवानों का भी सम्मान किया जाएगा जो कि दिन-रात सड़कों पर लोगों के लिए खड़े हैं। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के चलते जहां लोगों को उनके घरों में बंद किया गया है और बाहर निकलने तक पर पाबंदी लगाई गई है वहीं ऐसी मुश्किल परिस्थिति में पुलिस के जवान दिन रात अपनी तथा अपने परिवारों की जान की परवाह किए बिना दिन रात सड़कों पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि वो ऐसे जांबाज पुलिस कर्मियों के जज्बों को भी सलाम करते हैं।


डोर टू डोर हो रही है गारबेज कलेक्शन

नगर निगम कमिश्नर कलम कुमार गर्ग की ओर से नगर निगम के गारबेज कलेक्ट करने वाले कर्मचारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वो डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के काम को बंद ना करें। बल्कि यह काम जारी रहना चाहिए। अब वो कर्मचारी जो की डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन के लिए हर गली-मोहल्ले के अकेले घर में जा रहे हैं। वो भी अपनी तथा अपनी जान की परवाह किए बगैर काम कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Social service organizations came forward to honor the Corona Warrior sweepers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eh1UI1

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad