खीर के साथ दाल-रोटी प्रसाद बांटा - News

Post Top Ad

Post Top Ad

खीर के साथ दाल-रोटी प्रसाद बांटा

मंगलवार को यहां हाइलैंड में करीब एक हजार परिवारों के लिए लंगर बनाया गया। इसमें 300 किलो दूध से खीर बनाई गई। इसके अलावा दाल चावल प्रसाद भी तैयार किया गया। बैसाखी के उपलक्ष्य में लंगर का पहले भाेग लगाया गया। उसके बाद ढकौली में बाउली साहिब गुरुद्वारे के पास गरीबों में बांटा गया। पार्क परिवार की ओर से स्लम एरिया के गरीब परिवारों के लिए रोजाना लंगर तैयार किया जा रहा है।

गुलशन अरोड़ा ने बताया कि यह काम बेहद साफ सुधरे तरीके से किया जाता है। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाता है। 27 मार्च से रोजाना सैकड़ों परिवारों के लिए लंगर बनाकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dal-Roti Prasad distributed with Kheer


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RzJZCw

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad