अब स्कूली बच्चों को एजुसेट से पढ़ाया जाएगा - News

Post Top Ad

Post Top Ad

अब स्कूली बच्चों को एजुसेट से पढ़ाया जाएगा

कोरोना वायरस संक्रमण व लॉकडाउन के चलते स्कूली बच्चों की शिक्षा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा एजुसेट के माध्यम से ‘घर पर ही पढ़ाओ अभियान’ शुरू किया गया है।डीसी मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस अभियान के तहत ई लर्निंग के माध्यम से स्कूली बच्चों को घर पर ही रहकर सुबह 10 से 12 बजे तक पढ़ाया जाएगा। इसके माध्यम से बच्चे अपनी गतिविधियों को रिकार्ड करने के लिए एक समर्पित नोटबुक बनाए रखेगें। डीसी ने बताया कि शिक्षक रोज बच्चों को सामग्री मुहैया करवाएंगे और उनकी प्रगति की समीक्षा भी करेंगें। इसके अलावा डीसी ने बताया कि एजुसेट पर सीखने की सामग्री को मुख्यालय द्वारा केन्द्रीय रूप से सांझा किया जाएगा तथा शिक्षकों को खुद भी क्यूरेट किया जाएगा।
उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए है कि वे बच्चों को महत्वपूर्ण असाइनमेंट ओर वर्कसीट भेंजे और असाईन किए गए कार्यों को समझने के लिए बच्चों के साथ वाइस नोट भी सांझा करें। उन्होंने बताया कि शिक्षकों ने अपनी अपनी कक्षाओं के व्हासअप ग्रुप बनाए हुए हैं और वे इन्ही ग्रुप के माध्यम से बच्चों तक स्टडी मैटीरियल भेजना सुनिश्चित करेंगे।जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रोहिला व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सीएमजीजीए नैनी चैहान को एजुसेट के लिए नोडल अधिकारी लगाया गया है।
इसके लिए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है कि वे विद्यालय स्तर पर एजुसेट लागू करने के लिए कार्य योजना तैयार करें ताकि विद्यार्थियों को लॉकडाउन के चलते शिक्षा मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने बताया कि शिक्षक संबधित ग्रुपों में व्हाटसअप के माध्यम से एजुसेट शिक्षा भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now school children will be taught with Edusat


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vvd8Ql

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad