कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पंचकूला में जिला प्रशासन की ओर से भी जरूरतमंद लोगों में संस्था, सामाजिक संगठनों द्वारा दिया गया राशन और खाना बांटा जा रहा है। ऐसे में डीसी ऑफिस में सहयोग देने के लिए संस्था, एसोसिएशन और ट्रस्ट के मेंबर्स का जमावड़ा लगा रहता है, ताकि पंचकूला में कोई जरूरतमंद भूखा न सो सके।
जय मां बाला सुंदरी चैरिटेबल ट्रस्ट ने दी 50 राशन की किट
जय मां बाला सुंदरी चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला की ओर से डिप्टी कमिश्नर मुकेश कुमार आहूजा को 50 सूखे राशन के किट जरूरतमंदों को वितरित करने के लिए दी गई। इसमें 5 किलो आटा, 2 किलो दाल, 2 किलो चावल, 1 किलो नमक, 1 किलो घी और मसाले डाले गए हैं। ट्रस्ट के संयोजक रोशन लाल जिंदल ने कहा कि ट्रस्ट ने अब तक कुल 200 किट प्रशासन को दी है। ट्रस्ट इसी तरह लॉक डाउन तक कुछ ना कुछ प्रशासन को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए देता रहेगा। मौके पर श्याम लाल बंसल, मोतीलाल जिंदल, विशाल सेठ, अजय जैन, सुरेंद्र गोयल, विभोर आदि मौजूद रहे।
100 से 150 पीपीटी किट दी जाएंगी
विभोर बंसल ने कहा कि जल्द ही ट्रस्ट डॉक्टर और पुलिस के लिए पीपीटी किट का भी इंतजाम कर रहा है। इस दौरान 100 से 150 पीपीटी किट प्रशासन को दी जाएगी। उन्होंने पंचकूला के लोगों से अपील की कि लॉक डाउन तक कोई भी घर से बाहर ना निकले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xx65i9
No comments:
Post a Comment