जाहन्वी बंसल बनी बैसाखी क्वीन और अदिति भारद्वाज बेस्ट पंजाबण - News

Post Top Ad

Post Top Ad

जाहन्वी बंसल बनी बैसाखी क्वीन और अदिति भारद्वाज बेस्ट पंजाबण

रेनबो लेडीज क्लब की ओर से मंगलवार को ऑनलाइन बैसाखी का त्योहार मनाया गया। क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ज्योति सहगल ने बताया की हर साल क्लब की ओर से बैसाखी का त्यौहार मनाया जाता है। इस बार लॉकडाउन के चलते सभी अपने अपने घर में है। महिलाओं की डिमांड पर बैसाखी का त्योहार ऑनलाइन मनाया गया।
पूनम सहगल ने बताया की ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए ड्रेस कोड पंजाबी थीम रखा गया था जिसमें फुलकारी की चुन्नी, परांदी, पंजाबी सलवार सूट एवं पंजाबी जुती” पहन महिलाओं ने हिस्सा लिया।सभी महिलाओं के लिए ऑनलाइन कांटेस्ट रखा गया था। महिलाओं की ऑनलाइन फोटोज मंगवाई गई थी एवं ड्रा से मिसेज बैसाखी क्वीन-2020 का चयन किया गया। जाहनवी बंसल को बैसाखी क्वीन, अनीता शर्मा को फर्स्ट रनरअप एवं पूजा गर्ग को सेकेंड रनरअप चुना गया। ज्योति सहगल ने बताया की टाइटल के साथ कई तरह के सब टाइटल भी दिए गए। इसमें मंजू मल्होत्रा एवं चेतना चावला को सोहनी मुटियार, शिवानी गंभीर एवं शालिनी आर्य को बेस्ट ज्वेलरी का टाइटल दिया गया। शशि गुप्ता को बेस्ट बोलिया एवं मीरा शर्मा को बेस्ट भोजपुरी गीत गाने के लिए सम्मानित किया गया। कई तरह की ऑनलाइन गेम्स, क्विज आदि भी खिलाए गए। सभी महिलाओं को जूम एप्लीकेशन के साथ वीडियो कालिंग करके यह त्यौहार मनाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jahanvi Bansal became Baisakhi Queen and Aditi Bhardwaj best Punjabi


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XApwBm

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad