
डेराबस्सी हलके की लगभग सभी मंडियों में गेंहू की फसल की आवक के साथ उसकी खरीद भी शुरू हो गई है। इस काम में आढ़तियों ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए 20 अप्रैल तक गेहूं न खरीदने का फैसला रद्द करते हुए प्रशासन की बात मान ली है। बता दें कि पंजाब आढ़ती एसोसिएशन की काल पर डेराबस्सी में भी 20 अप्रैल तक गेहूं की खरीद न करो का स्थानीय एसोसिएशन ने फ़ैसला किया था।
हलके की मंडियों का दौरा करने पर पता चला कि सोशल डिस्टेंसिंग समेत लॉकडाउन हिदायतों का पालन करने के लिए फसल की ढेरी हेतू मार्किंग कर जगह की अलॉटमेंट की गई है। आढ़तियों को जो पास जारी हुए हैं, वे उसी मुताबिक कटाई के बाद गेहंू की फसल वाले किसानों को सीमित संख्या में ही मंडियों में बुला रहे हैंं। इसके लिए पंजाब मंडी बोर्ड ने मोबाइल एपल के जरिए तय आढ़तियों को ही कूपन जारी किए हैं जो आगे किसानों को पास जारी कर रहे हैं। डेराबस्सी मार्किट कमेटी के तहत करीब 20 आढ़तियों को ये कूपन दिए गए हैं। फिलहाल, 12 फीसदी से नमी वाली फसल की खरीद नहीं की जा रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yeQR1w
No comments:
Post a Comment