
बिल्डर्स एसोसिएशन जीरकपुर ने जीरकपुर एरिया में बनी झुग्गियों में जरूरतमंद लोगों को जिला प्रशासन की मौजूदगी में राशन बांटा। इस दाैरान बिल्डर्स यहां अधिकारियों के साथ पीरमुछल्ला, सनोली, किशनपुरा, ढकोली, दयालपुरा में गए। हर झुग्गी में राशन दिया गया।
एसडीएम डेराबस्सी कुलदीप बावा, तहसीलदार डेराबस्सी नवप्रीत शेरगिल, तहसीलदार जीरकपुर वरिंदर धूत, जीरकपुर एमसी केईओ मनवीर सिंह गिल ने कहा कि इस समय गरीब परिवारों को खाना देना हम सबकी जिम्मेदारी है।मोतिया ग्रुप के पवन बंसल ने कहा कि कई परिवारों को राशन दिया जा चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bgk6j8
No comments:
Post a Comment