पंचकूला एडमिनिस्ट्रेशन के निर्देशानुसार लाॅकडाउन के दौरान जिले में हर रोज गरीबों व जरूरतमंद लोगों को फूड पैकेट्स बांटे जा रहे हैं। साथ ही प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक खाने की पहंुच सुनिश्चित की जा रही है। पंचकूला की ज्यादातर संस्थाओं की ओर से लाॅकडाउन की अवधि बढ़ने पर 3 मई तक रसोई चलाने का फैसला लिया है।
विधानसभा स्पीकर ने बांटा गरीबों में खाना
हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बुधवार को इंडस्ट्रियल एरिया, अभयपुर में गरीब, दिहाड़ीदार, मजदूरों को फूड के पैकेट वितरित किए। गुप्ता ने बताया कि जिले में लगभग 13 हजार परिवारों को नियमित रूप से फूड पैकेट वितरित किए जा रहे है। इसके अलावा सूखा राशन बांटने का भी कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक खाने की पहंुच सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए 1250 के आसपास स्वैच्छिक कार्यकर्ता निरंतर लगे है। ताकि ऐसे हालातों में पंचकूला एक भी व्यक्ति भूखा न रहे।
लॉकडाउन खत्म होने तक जारी रहेगी मुहिम
हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने बताया कि रोजाना हजारों परिवारों तक खाना पहुंचाने की जो मुहिम चली हुई है वह लॉकडाउन खत्म होने तक जिले में जारी रहेंगी। इसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठन व संस्थाएं दिन-रात लगी हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bcx5lT
No comments:
Post a Comment