कालका पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई पर लगाए हरासमेंट के आराेप - News

Post Top Ad

Post Top Ad

कालका पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई पर लगाए हरासमेंट के आराेप

सिंगापुर से आई कालका की एयर हाेस्टेस और उसके परिवार के साथ पुलिस की ओर से मिस बिहेव करने के मामला अब बढ़ता ही जा रहा है। पहले क्वारेंटाइन एयर हाेस्टेस कैफी भारद्वाज ने इस मामले के बारे में लाेकल एडमिनिस्ट्रेशन काे कंप्लेंट की, लेकिन काेई भी हल नहीं निकलने के बाद अब बुधवार काे उन्हाेंने इसकी शिकायत हरियाणा हाेम मिनिस्टर अनिल विज काे भी कर दी है। जिसमें उन्हाेंने कालका पुलिस स्टेशन में तैनात एक एएसआई पर उसे और उसके परिवार काे बेवजह तंग करने के आराेप भी लगाए है। इसके साथ कैफी ने अनिल विज काे एएसआई की ओर से किए गए मिस बिहेव की रिकॉर्डिंग भी भेजी गई है। उन्होंने विज काे इस मामले में जांच करवाने के लिए भी कहा है।

दरअसल, कालका निवासी एयर हाेस्टेस कैफी 12 मार्च काे सिंगापुर गई और 13 काे वापिस आगई। इसके बाद करीब 20 मार्च काे उसके पास काॅल आई और उससे पूछताछ की गई। तब कैफी गुडगांव में थी, जब उसे क्वारेंटाइन हाेने की बात कही ताे वह कालका अपने घर पहुंच गई थी। इससे पहले ही यहां पर कैफी भारद्वाज के नाम से क्वारेंटाइन पाेस्टर भी लगाया गया, जिसके बाद कैफी ने कहा कि वाे पाेस्टर भी किसी दूसरे के घर पर लगा दिया था।
शिकायत में उन्हाेंने बताया कि एएसआई की ओर से बार-बार घर पर आकर उनकी फैमिली से मिसबिहेव के साथ धमकी दी जा रही है कि वह हमारे खिलाफ पर्चा दर्ज करेंगे। उसके बाद कहा जा रहा है कि पर्चा दर्ज करने के बाद जमानत करवाकर दिखाना। कैफी ने बताया कि लाेकल लेवल पर कंट्राेल रूम में भी फाेन किया गया, इसके बाद वहां से एक नंबर दिया गया, जिसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट का बताया गया, उनसे भी हमने बात की। कहा कि एएसआई काे डांट दिया है, लेकिन बुधवार काे दाेबारा एएसआई घर पर आकर फैमिली से गलत बर्ताव करके गया है।

एएसआई बाेला 17 अप्रैल तक क्वारेंटाइन हाेना है
कैफी ने बताया कि उनके घर के पास जाे पाेस्टर क्वारेंटाइन के लिए लगाया गया था, उसमें 10 अप्रैल की लास्ट डेट थी। उसकी फाेटाे भी मेरे पास है और वाे अनिल विज काे भी मेल की है। इसके बाद न ताे एएसआई ने हमें काेई डाॅक्यूमेंट दिखाया और न ही काेई पाेस्टर जिसमें लिखा हाे कि मुझे 17 अप्रैल तक क्वारेंटाइन हाेना है। मैं अभी भी घर पर ही हूं और काेई भी मैंबर बाहर नहीं जा रहा, इसके अलावा जब मैंने एएसआई काे क्वारेंटाइन पाेस्टर गिरा हुआदिखाया ताे उसे उठाकर अपने पास रख लिया और दाेबारा से वीडियाे बनाकर पूछने लगा कि जाे क्वारेंटाइन पाेस्टर यहां लगा था वाे कहां गया। क्वारेंटाइन पीरियड खत्म हाेने के बाद भी मुझे और मेरे परिवार काे तंग करने का क्या मतलब है, जब मैं लाॅक डाउन में भी बाहर नहीं निकल रही।

  • इस मामले में अभी एएसआई से भी बात करेंगे और ऐसा भी हाे सकता है कि लड़की अपने घर से बाहर निकल रही हाे। इस पूरे मामले में दाेनाें पक्षाें से बात की जाएगी। जहां भी काेई मिस अंडर स्टेंडिंग हाे रही हाेगी उसे दूर किया जाएगा। पुलिस पब्लिक के लिए ही काम कर रही है और पब्लिक काे भी सपाेर्ट करना चाहिए। अगर कहीं पुलिस मुलाजिमाें की ओर से कुछ गलत हाे रहा हाेगा ताे उसे भी ध्यान में रखा जाएगा।-रमेश गुलिया, एसीपी कालका।
  • मैं ताे अपनी ड्यूटी कर रहा हूं और जाे लाेग क्वारेंटाइन है, उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा। अगर लड़की ने विज साहब काे कंप्लेंट की है ताे हमें भी विज साहब ने ही काम करने के लिए बाेला है। -कर्मबीर, एएसआई।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Harassment charges imposed on ASI posted at Kalka Police Station


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VAYNSN

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad