सख्ती न होने से सुबह-शाम की सैर और कुत्तों को घुमा रहे हैं कई लोग - News

Post Top Ad

Post Top Ad

सख्ती न होने से सुबह-शाम की सैर और कुत्तों को घुमा रहे हैं कई लोग

(संजीव रामपाल)पंचकूला में दो दिन पहले तक केवल 5 कोरोना पॉजिटिव केस थे जिनमें से 2 ठीक हो चुके हैं। 3 का सिविल अस्पताल, सेक्टर 6 में इलाज चल रहा है। 2 ही दिन में इनकी तादाद बढ़कर 13 तक पहुंच गई है। सेक्टर-15 में एक ही परिवार के 9 मेंबर्स में कोरोना पॉजिटिव आया है। इससे शहरवासियों मेंदहशत का माहौल है। लोग चाहते हैं कि 3 मई तक लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो। अभी शहर में पुलिस की सख्ती न होने से लोग मार्केटों में जाकर जनरल स्टोर, कंफेक्शनरी, कैमिस्ट शॉप्स पर लाइनों में लग रहे हैं। सुबह व शाम को सैर कर रहे हैं। डॉग्स को सैर करा रहे हैं।

मनसा देवी कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 4 के निवासी दविंद्र महाजन का कहना है कि मनसा देवी मंदिर की मार्केट में करीब 40-50 राजस्थानी महिलाएं बैठी हैं। ये महिलाएं दिनभर दुकानों के आगे बैठी रहती हैं। राजस्थान में कोरोना के काफी केस सामने आ चुके हैं। इस वजह से यहां बैठी राजस्थानी महिलाएं लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। ये महिलाएं मार्केट के पीछे ग्राउंड में भी बैठी रहती हैं या आसपास एरिया में घूमती रहती हैं। यही ओपन एरिया में ही शौच जाती हैं। ये महिलाएं घरों में आकर बेल मारकर भीख भी मांग रही हैं।

मनसा देवी मंदिर के बाहर ही साधू-फकीर भी बैठे हैं। पंचकूला एडमिनिस्ट्रेशन ओपन एरिया में रहने वाले लोगों के ठहरने के लिए टेम्परेरी शेल्टर होम बनाने के दावे कर रहा है। पिछले कई दिन से यहां राजस्थानी महिलाएं ओपन एरिया में रह रही हैं। प्रशासन के अफसरों को टेलीफोन कर इस बारे में शिकायत भी की गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गया तो हमारा पूरा सेक्टर सील हो जाएगा।

दविंद्र महाजन का कहना है कि सेक्टरों में कई लोग फल व सब्जियां बेच रहे हैं। इनके पास फल व सब्जियां बेचने का पहचान-पत्र, लाइसेंस तक नहीं है। ये लोग भी पॉजिटिव होने पर लोगों में महामारी फैला सकते हैं। अभी रिक्शा या ऑटोरिक्शा चलाने वाले भी इन दिनों काम ठप होने पर रेहड़ी में फल व सब्जियां बेच रहे हैं। मैंने इस बारे में हरियाणा गवर्नमेंट में प्रिंसिपल सेक्रेटरी आनंद मोहन शरण को शिकायत दी थी जिसके बाद सेक्टर में फलों व सब्जियां की बिक्री बंद कर दी गई है। इनका सेक्टर 20 में मेडिकल कराया जा रहा है। इसके बाद इनके लाइसेंस बनेंगे।जिसके बाद ही यह सेक्टर में फल व सब्जियां बेच सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Many people are walking the dogs and dogs for morning and evening walks due to strictness


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aeysiG

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad