पंचकूला में मिले 8 नए काेराेना मरीज, 7 साेनिया की चेन से, एक जमाती - News

Post Top Ad

Post Top Ad

पंचकूला में मिले 8 नए काेराेना मरीज, 7 साेनिया की चेन से, एक जमाती

(संदीप काैशिक)पंचकूला में वीरवार काे एक ही दिन में 8 काेराेना पॉजिटिव केस आ गए। इनमें से 7 केस सेक्टर-15 में रहने वाली काेराेना पॉजिटिव मरीज साेनिया महाजन की चेन से जुड़े हैं। महिला के पति अजय महाजन के अलावा उनकी 14 साल की बेटी जिया भी कोरोना पाॅजिटिव है। साेनिया के परिवार से 15 साल का हर्षिन, 40 साल की राखी, 32 साल का आशीष, 42 साल के मनीष, 23 साल की शिखा और 48 साल की अंजू काे भी काेराेना वायरस की पुष्टि हो गई है।

हेल्थ डिपार्टमेंट के भी हाथ-पांव फूल गए
वहीं, राजस्थान के सीकर में जमात लगाकर आने वाले 18 साल के युवक में भी काेराेना वायरस कन्फर्म हो गया है। उसे रात काे ही अस्पताल में शिफ्ट किया गया। 18 साल का युवक नाडा साहिब के क्वारेंटाइन सेंटर मेंरूम नंबर 126 में था। चिंता की बात यह है कि उसके साथ 3-4 जमातियाें काे रखा गया था। अब पंचकूला में कुल 15 काेराेना वायरस के पॉजिटिव मरीज आचुके हैं। एक ही दिन में 8 काेराेना के मामले सामने आने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट के भी हाथ-पांव फूल गए। वीरवार काे हेल्थ मनिस्टर अनिल विज की ओर से सेक्टर-11 में प्राइवेट क्लीनिक के डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने काे कहा है। आरोप हैं कि उन्होंने बुखार वाले मरीज की जानकारी नहीं दी। जबकि, डाॅक्टर का कहना है कि इस महिला के बारे में उन्हाेंने ही विभाग काे सूचना दी थी।

पोस्ट ऑफिस के करीब 10 स्टाफ शक के घेरे में

सेक्टर-15 में रहने वाली साेनिया महाजन और उनके यहां सभी काेराेना पाॅजिटिव मेंबर्स के संपर्क में 62 कॉन्टैक्ट्स के बारे में पता चला है। पाेस्ट ऑफिस से भी 10 के करीब स्टाफ काे शक के घेरे में लिया है। उनके भी सैंपल हाेने हैं। वहीं, सेक्टर-11 डाॅक्टर नागपाल क्लीनिक की ओर से भी महिला के बारे में पता चलते ही उन्हाेंने डिपार्टमेंट काे अपने यहां आने वाले सभी मरीजाें की डिटेल दी है। 6 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक यहां 190 मरीज आए हैं। विभाग इन मरीजाें से भी संपर्क कर सकता है।

साेनिया की बेटी जिया दाेस्ताें के साथ पार्क में खेलती थी

साेनिया काे काेराेना हाेने के बाद अब उसकी बेटी जिया काे भी काेराेना हो गया है। लाॅकडाउन में जिया अपने दाेस्ताें के साथ घर के बाहर और पार्क में खेलती रही है। जिया के ऐसे 10 से ज्यादा दाेस्ताें का पता चला है, जिन्हें भी जांच के लिए अस्पताल लाया जाएगा। काेराेना पॉजिटिव अजय के संपर्क में कुछ लेबर भी थी, जिन्हें सेक्टर-21 से वीरवार काे अस्पताल में एडमिट किया गया। वहीं, काेराेना पॉजिटिव महिला साेनिया 18 मार्च काे पंजाब से आने के बाद 27 तारीख तक अपने घर के पास पार्क में 4 महिलाओंके साथ सैर भी करती थी।

प्रशासक के कहने के बाद ही सेक्टर-41 से हुए दो सैंपल, एक की रिपोर्ट नेगेटिव

पंचकूला की कोरोना पाॅजिटिव महिला की चेन से जुड़े चंडीगढ़ सेक्टर-41 के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों में से 2 के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से महिला किरण की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं, राजकुमार की रिपोर्ट नहीं आई है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने इनके टेस्ट नहीं किए थे। प्रशासक बदनोर के कहने के बाद इन दोनों के सैंपल लिए गए थे। प्रशासन के अनुसार घर के 15 सदस्यों को होम क्वारेंटाइन किया गया है। इस बारे में जब होम कम हेल्थ सेक्रेटरी एके गुप्ता से पूछा गया कि ये लोग हाउसिंग बोर्ड के एक कमरे के घर में रहते हैं, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे हो पाएगा। ताे उनका कहना था कि प्रोटोकोल के तहत उनसे कहा गया है कि अगर उनमें कोई लक्षण दिखें तो तुरंत हेल्थ डिपार्टमेंट को बताएं।


वहीं, पीजीआई में एडमिट कोरोना के मरीजों में से जिन तीन की पहली रिपीट टेस्ट नेगेटिव आ चुकी है, उनकी दूसरी टेस्ट रिपोर्ट वीरवार को भी नहीं आई। घर जाने की उम्मीद लगाए उन मरीजों को वीरवार का दिन भी पीजीआई में गुजारना पड़ा। वहीं पीयू के कोरोना पॉजिटिव प्रोफेसर की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। वीरवार को 18 नए संदिग्ध मामले आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
8 new cancer patients found in Panchkula, 7 from Cheniya chain, one gathering


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3amks6A

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad