सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन, सख्ती से लगाई जाए रोक - News

Post Top Ad

Post Top Ad

सोशल डिस्टेंस का नहीं हो रहा पालन, सख्ती से लगाई जाए रोक

शहर के कई क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है। सुबह के समय माधौगंज, छत्री बाजार, ग्वालियर टॉकीज, कंपू अाैर रॉक्सी टॉकीज क्षेत्र की गलियों में फल, सब्जी के ठेलाें व अन्य दुकानों पर भीड़ जमा हो जाती है। यह बात कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए हुई एक दिन पहले सभी धर्म प्रमुखों की बैठक में सामने आई। इसके बाद प्रशासन ने और सख्ती के निर्देश इंसीडेंट कमांडरों को दिए हैं।
एडीएम किशोर कन्याल की मौजूदगी में हुई इस बैठक में निर्मल सिंह ने कहा कि मुरार के कुछ क्षेत्र खासकर बंशीपुरा व तिकोनिया में लोग अलग-अलग समूह में जुआ खेलते हुए देखे जाते हैं। इस तरह की शिकायत थाटीपुर के इंसीडेंट कमांडर रविनंदन तिवारी के पास भी पहुंची है। ऐसे ही राजू फ्रांसिस ने कहा कि रोक के बाद भी साप्ताहिक हाट लग रही हैं, इन पर रोक लगनी चाहिए। एक अन्य धर्म प्रमुख ने कहा कि लोगों के बीच यह अफवाह उड़ा दी गई है कि जनधन खाते में आए रुपए जल्दी निकाल लें, सरकार पैसा वापस ले सकती है। इसी कारण बैंकों में भीड़ लग रही है और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। बैठक में तय हुआ कि इस मामले में लीड बैंक मैनेजर लोगों को भ्रम दूर करें। इस बैठक में गरीब जरूरतमंदों की सेवा में लगे युवाओं व संगठनों को पास देने में आ रही दिक्कत पर भी बात की गई। एडीएम श्री कन्याल ने सभी सदस्यों से कहा कि वे उनके बताए बिंदुओं पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Social distance is not being followed, strictly prohibited


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cwAyM3
via News

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad