कोरोना महामारी ने भारत समेत पूरी दुनिया में अपने पैर पसार लिए हैं। इस महामारी के साथ लड़ने के लिए सरकार द्वारा हर संभव कोशिश की जा रही है। भारत में भी इस भयानक महामारी के साथ निपटने के लिए हर संभावित कदम उठाए जा रहे हैं, जिसमें लोगों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। इसी तरह फाजिल्का के गांव कावां वाली और हस्ता कलां के गांववासियों द्वारा गांवों को सील करके लोगों को सरकार द्वारा घोषित कर्फ्यू पालना करवाने का यत्न किया जा रहा है। इसके बारे में गांव कावां वाली के सरपंच पति हरमेश सिंह और गांव हस्ता कलां निवासी रत्न सिंह ने बताया कि सरकार कोरोना महामारी के साथ निपटने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही हैं। इस लिए हमारा भी यह फर्ज बनता है कि हम भी इस महामारी के साथ लड़ने के लिए सरकार को अपना पूरा समर्थन दें। इस कारण सरकार द्वारा घोषित कर्फ्यू की पालन करवाने के लिए उनके द्वारा अपने स्तर पर अपने गांवों को सील करके लोगों को अपने अपने घरों में रहने की हिदायत की जा रही है।
पुलिस प्रशासन द्वारा भी पूर सहयोग किया जा रहा
उनका यह भी कहना है कि इस समय एमरजेंसी मरीजों या बहुत जरूरी काम के साथ जुड़े लोगों को कुछ छूट दी जा रही है और बाकियों को अपने घरों में रहने की हिदायत की जा रही है। उनका कहना है कि इसमें पुलिस प्रशासन द्वारा भी उनका पूरा सहयोग किया जा रहा है।इसी प्रकार फाजिल्का के गांव बाघेवाला में नौजवानों द्वारा गांव की नाकाबंदी की गई है। इस संबंधी जानकारी देते गांववासियों ने बताया कि कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए कर्फ्यू के दौरान गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। प्रात: 6 बजे से 10 बजे तक खेतों में काम करने की ढील की गई है। इसके बाद ग्रामीणों को अपने घरों में रहने को कहा गया है। इसके साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की एंट्री भी गांववासियों द्वारा बंद कर दी गई है। ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XfYZJC
via IFTTT
No comments:
Post a Comment