आपकी जान के लिए अपनी जान की बाजी लगा रहे डॉक्टर-पुलिसकर्मी : विज - News

Post Top Ad

Post Top Ad

आपकी जान के लिए अपनी जान की बाजी लगा रहे डॉक्टर-पुलिसकर्मी : विज

कोरोना की महामारी कितनी खतरनाक है, यह समूचे विश्व से पूछिए। लाखों की संख्या में लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। न केवल इंडिया, बल्कि पूरा संसार इस वक्त संकट की घड़ी से जूझ रहा है। इस विपदा में आपकी जान बचाने के लिए कुछ लोग अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं। ये हैं डाॅक्टर, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, दमकल कर्मी, सफाई कर्मचारी और अन्य। इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज, केवल घर पर रहना है। बाहर निकलने से बचना है, हम इससे न केवल खुद, बल्कि अपनों को भी बचाकर रख सकेंगे। आमजन से यह आह्वान प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने किया है। गृहमंत्री ने अम्बाला में अपने कार्यकर्ताओं की टीम भी उतार दी है, रोजाना करीब 20 हजार लोगों को जरूरत का राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। गृहमंत्री कहते हैं, आज हमारे डॉक्टर तोप के मुंह के आगे खड़े हैं, आमजन तो बस यही करे कि जब तक लॉकडाउन है, तब तक घरों में रहें। बेवजह घरों से बाहर न निकलें।


विपक्ष का रवैया सकारात्मक : विज ने कहा कि संकट की इस घड़ी में हुई सर्वदलीय बैठक में विपक्ष का रवैया सकारात्मक है, जो भी अच्छे सुझाव आ रहे हैं, उन पर अमल किया जा रहा है। यही नहीं जहां पर भी किसी तरह की कमियाें का पता चलता है, उस पर तुरंत कार्रवाई के लिए भी कहा जाता है। सबसे बड़ी बात ये है कि आमजन भी सुझाव दे रहा है, शिकायत कम हैं। लोग नए-नए सुझाव फोन के जरिए गृह मंत्री के पास भेज रहे हैं। कोई दवाई बंटवाने ताे कोई दवाई का छिड़काव करने का सुझाव भेज रहा है।

गृहमंत्री विज ने घर को बनाया वार रूम

इन दिनों गृह मंत्री अनिल विज ने अपने घर को ही वार रूम बना लिया है। दिनभर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए आला अफसरों से बैठकें हो रही हैं। कभी चीफ सेक्रेटरी तो कभी विभागों के मुखिया से संपर्क करना पड़ रहा है। जिस भी जिले से कोई सूचना मिलती है, संबंधित एसपी या डीसी से तुरंत संपर्क कर समस्या का समाधान हो रहा है। गृह विभाग, हेल्थ विभाग, अर्बन लोकल बॉडी और मेडिकल के अलग-अलग वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं, हर घंटे इन पर अपडेट ली जा रही है। आदेश भी इन्हीं से चल रहे हैं। यही नहीं जब जरूरत होती है तो चंडीगढ़ सचिवालय में भी पहुंचकर बैठकें ले रहे हैं।

इनसे सुबह लेते हैं पूरा अपडेट
गृहमंत्री की सुबह उठते ही चाय पर चर्चा आजकल वीसी से होती है। इसके तुरंत बाद डीजीपी हरियाणा से समूचे प्रदेश का अपडेट लेते हैं। चीफ सेक्रेटरी के साथ बैठक होती है, स्वास्थ्य, होम, यूएलबी के अतिरिक्त मुख्य सचिवों से रोजाना की रिपोर्ट और दिनभर की गतिविधियों पर चर्चा होती है।

पुलिस कर रही बेहतरीन कार्य
गृहमंत्री बोले- हरियाणा पुलिस का दायित्व और बढ़ गया है, जहां सुरक्षा संभाल रहे हैं, वहीं भूखों को खाना खिला रहे हैं। इसमें सभी अामजन साथ दें, ताकि इस महामारी से पार पाया जा सके। प्रदेश की जनता का सहयोग भी भरपूर मिला है, एक दिन हम इस बीमारी से जीत जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इन दिनों गृह मंत्री अनिल विज ने अपने घर को ही वार रूम बना लिया है। दिनभर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए आला अफसरों से बैठकें हो रही हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34kshZ2
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad