एटीएम के बाहर मिले ठग ने उड़ाए तीन दिन में 75 हजार - News

Post Top Ad

Post Top Ad

एटीएम के बाहर मिले ठग ने उड़ाए तीन दिन में 75 हजार

(अनूप अंजुमन)इस समय एटीएम के आसपास कुछ ऐसे ठग घूम रहे हैं जो मौका पाकर मदद के नाम पर कार्ड बदलकर दूसरोंके खाते से रुपए निकाल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यहां बलटाना के एक बीएसएनएल रिटायर्ड कर्मचारी से हुआ।
सैनी विहार फेज 3 में रहने वाले सदरुद्दीन अंसारी ने पुलिस को बताया कि 11 मार्च को वह यहां सैनी विहार फेज दो चंडीगढ़ रोड पर एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने गया। वहां एक युवक पहले से बाहर खड़ा था। मैं अंदर गया तो मशीन ने कुछ रिस्पोंसनहीं दिया। वह युवक मदद करने के बहाने अंदर आया। इसके बाद भी मेरे खाते से रुपए नहीं निकले। मैं वहां से घर आया। इसी दौरान मेरे खाते से 25 हजार रुपए निकलने का मैसेज मोबाइल पर आया। बाद में पता चला कि उस ठग से एटीएम ही बदल लिया था। अंसारी का एटीएम चालाकी से अपने पास रख दिया। एक नकली एटीएम अंसारी को थमा दिया।

10 बजे करीब 25 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया

दूसरे दिन रविवार को फिर सुबह 10 बजे करीब 25 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। बैक का हेल्पलाइन नंबर बार बार डायल करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। मैं रविवार को पहले बलटाना पुलिस चौकी गया। पुलिस ने कहा कि पहले अपना एटीएम ब्लाक करवाओ। ऐसा न हो और रुपए निकल जाएं।

न मिला हेल्पलाइन नंबर न ही बैंक के अधिकारी का नंबर

अंसारी ने कहा कि मेरा खाता पीएनबी में है। एनएसी स्थित बैंक मेंगया। वहां रविवार होने के कारण बंद था। आसपास भी किसी से बैंक मैनेजर या किसी अन्य का नंबर नहीं मिला। उसके बाद में घर आया। सोमवार सुबह करीब 7 बजे फिर से मेरे खात से 25 हजार रूपए निकल गए। उसके बाद में 10 बजे बैंक गया। बैंक में अपना एटीएम ब्लाक कराया। खाते मेंरिटायरमेंट के काफी रुपए पड़े थे। गनीमत यह रही कि अंसारी ने एक दिन की ट्रांजिक्शन के लिए 25 हजार की लिमिट रखी थी। तीन दिन में 75 हजार निकलने के बाद अब भी उस ठग का कुछ पता नहीं चला है।

  • हमारे पास शिकायत आई थी। पहले उसका एटीएम ब्लाक कराया। अब साइबर सेल इस केस को देखेगा। -हरदीप सिंह बलटाना चौकी इंचार्ज


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Thugs found outside ATM blew 75 thousand in three days


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3enNwxC

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad