पूरी फोर्स सड़कों पर, 50 जगह नाके फिर भी बीजेपी नेता के घर में हुई चोरी - News

Post Top Ad

Post Top Ad

पूरी फोर्स सड़कों पर, 50 जगह नाके फिर भी बीजेपी नेता के घर में हुई चोरी

कोरोना वायरस के कारण बच्चों के स्कूल बंद होने चलते सेक्टर 27 की विक्रम विहार सोसाइटी में रहने वाला परिवार अपने गांव में गया था। जाते समय फ्लैट को लॉक किया गया और सोसाइटी की सिक्योरिटी को भी इस बारे में बताया गया, लेकिन 20 मार्च के बाद बुधवार को जब परिवार वापिस आया, तो देखा कि उनके फ्लैट का लॉक तोडकर चोरी की गई है। फ्लैट के अंदर से 3 लाख रुपए कैश, 15 तोले गोल्ड की ज्वैलरी और अन्य कीमती सामान को चोरी किया गया है। यही नहीं, देखने से लग रहा है, कि मानो चोर इस फ्लैट में कई घंटों तक रहे और अच्छे से तलाशी लेकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
असल में बीजेपी के पूर्व पंचकूला जिला महामंत्री जसबीर संधू सेक्टर 27 स्थित विक्रम विहार सोसाइटी के एच802 फ्लैट में रहते हैं। यहां उनका परिवार साथ ही रहता है, लेकिन 20 मार्च को बच्चों के स्कूल बंद हाेने के कारण फ्लैट का लॉक लगाकर परिवार सहित करनाल स्थित गांव चले गए। वहां जाने के बाद 21 मार्च को जनता कर्फ्यू और उसके बाद लगातार लॉक डाउन रहा। लिहाजा संधू वापिस नहीं आ पाए।
ऐसे में बुधवार को संधू अपने परिवार गांव से वापिस यहां आए थे। फ्लैट का लॉक जब संधू की पत्नी खोलने लगी, तो सामने आया कि लॉक टूटा हुआ है। अंदर जाने पर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी, लॉकर्स के लॉक तोडकर यहां से 3 लाख रुपए कैश और 15 तोले गोल्ड को चोरी किया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य कीमती सामान को भी चोरी किया गया है। घर के हालात को देखकर लग रहा है, कि चोरों यहां नहाकर भी गए हैं। वो काफी देर तक यहां फ्लैट के अंदर रहे हैं।

करनाल में अपने गांव 20 मार्च को गया था परिवार
इस चोरी के बाद पंचकूला पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्योंकि पंचकूला में कोरोना के कारण सिक्योरिटी को लेकर 50 के करीब पुलिस नाकों को लगाया गया है। सभी सड़कों पर बाहर आने जाने वालों को रोका जा रहा है। मामले दर्ज किए जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी यहां सोसाइटी में चोरी हो जाना अपने आप में बडी बात है। वहीं इस सोसाइटी में रहने वाले लोगों से हर महीने सिक्योरिटी चार्ज भी वसूला जाता है। उसके बाद भी यहां चोरी हो गई है। चोरी की शिकायत पुलिस को देने के बाद मौके पर चंडीमंदिर थाना प्रभारी, क्राइम ब्राच, सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Full force on the streets, 50 places blocked, yet theft in BJP leader's house


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34H5whP

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad