प्याज चुराकर भाग रहे थे, राेका तो पिता-पुत्र को गोली मारी, माैत - News

Post Top Ad

Post Top Ad

प्याज चुराकर भाग रहे थे, राेका तो पिता-पुत्र को गोली मारी, माैत

राजगढ़ के पास ग्राम अमोदिया में चार बाइक पर आए 8 बदमाश प्याज की कट्टियां चुराकर भाग रहे थे। खेत मालिक के बेटे बबलू पिता दौलतराम सिरवी (30) ने उनका पीछा कर राेका ताे एक बदमाश ने उस पर फायर कर दिया। उसकी मौैके पर ही माैत हाे गई। पीछे से पिता दौलतराम आए ताे उन्हें भी गाेली मार दी। इलाज के दाैरान उन्होंने भी दम ताेड़ दिया।

बदमाशों ने बबलू के भाई हरिराम का बंदूक के कुंदे से पैर ताेड़ दिया और भाग गए। घटना साेमवार की रात नाै बजे की है। पुलिस ने मौैके से कारतूस के चार खाेल बरामद किए हैं। मंगलवार काे एसपी अादित्यप्रतापसिंह भी पहुंचे। सिर्वी समाज के लाेगाें ने उनसे बदमाशों काे जल्द पकड़ने की मांग की। घायल हरिराम ने बताया खेत पर 58 बाेरे में से 8 गायब थे। दाे दिन पहले ही चाेरी हुई थी इसलिए खेत पर रखवाली करने लगे थे। लॉकडाउन में उपज मंडी में नहीं ले जा सकते थे इसलिए खेत पर ही रखी थी। एसपी ने कहा कि टीम गठित की गई है। छह थाना प्रभारियों काे अलर्ट पर रखा है। बदमाशों काे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मृतक बबलू और मृतक दाैलतराम


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aRcoLT
via News

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad