कर्फ्यू में पीने वालों को घर पर पहुंचाई जा रही दारू, दो बोतल और पेटी तक की हो रही घर पर सप्लाई - News

Post Top Ad

Post Top Ad

कर्फ्यू में पीने वालों को घर पर पहुंचाई जा रही दारू, दो बोतल और पेटी तक की हो रही घर पर सप्लाई

लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके बंद हैं, जिसका फायदा उठाकर शराब तस्कर ने घरों में शराब की सप्लाई कर रहे हैं। प्रति बोतल 100 रुपए ज्यादा वसूलकर रात के अंधेरे में लोगों के घरों तक शराब की सप्लाई पहुंचाई जा रही है। शराब तस्करों ने इसके लिए बकायदा इलाके बांट रखे हैं। ग्रामीण इलाकों से शराब लाकर शहर में बेची जा रही है। यह काम रात के अंधेरे में चलता है और रात को ही फोन पर डिमांड के हिसाब से लोगों को घरों में ही शराब पहुंचा दी जाती है।

कम से कम दो बोतलों की हो रही डिलीवरी

सूत्रों के मुताबिक शराब तस्करों की ओर से कम से कम दो बोतलों की होम डिलीवरी की जा रही है। हालांकि लोगों की तरफ से पेटी तक की डिमांड की जा रही है, तो वह भी पूरी कर दी जाती है। यह सारा खेल मोबाइल के सहारे चल रहा है। नाम न छापने की शर्त पर एक व्यक्ति ने बताया कि लॉकडाउन का शराब की उपलब्धता पर कोई असर नहीं हुआ है। हालांकि इसके लिए पैसे ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं। पहले शराब तस्करों से सस्ते में शराब मिल जाती थी, जबकि अब हर बोतल पर 100 से 150 रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं। एक अन्य ने बताया कि तस्करों ने इलाके बांट रखे हैं। फोन पर ऑर्डर देने के बाद रात के समय घर में ही शराब मिल जाती है।

झाड़ियों में छिप शराब बेचते पकड़ा
थाना तिब्बड़ पुलिस ने एक व्यक्ति को ठेका मार्का शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि मुखविंदर पुत्र नजीर मसीह निवासी औजला कॉलोनी घर के सामने सर्विस लेन के किनारे झाड़ियों की आड़ में शराब बेच रहा है। पुलिस पार्टी ने सूचना के आधार पर तुरंत रेड की तो पुलिस पार्टी को देखकर आरोपी ने प्लास्टिक की बोरी छोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया। प्लास्टिक की बोरी से ठेका मार्का शराब की 14 बोतलें बरामद हुईं।

घर में शराब बेचती महिला गिरफ्तार
थाना धारीवाल पुलिस ने महिला को घर में अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया है। एएसआई गुरप्रीत सिंह ने सूचना के आधार पुलिस पार्टी के साथ गुरमीत कौर निवासी पसनावाल के घर पर रेड कर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने घर से 7500 एमएल अवैध शराब बरामद कर महिला को आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ इसी तरह कार्रवाई जारी रहेगी।

विभाग की ओर से रखी जा रही नजर : ईटीओ
मामले को लेकर ईटीओ लवजिंदर सिंह ने बताया कि शराब तस्करों पर विभाग की ओर से कड़ी नजर रखी जा रही है। शराब तस्कर रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ऐसी गतिविधियों को अंजाम देते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ आबकारी कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
थाना तिब्बड़ पुलिस की ओर से पकड़ी गईं ठेका मार्का शराब की बोतलें।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c2WPkm
via IFTTT

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad