माेदी काे काेराेना पीड़ित बताकर वीडियो डाला, एडमिन पर केस - News

Post Top Ad

Post Top Ad

माेदी काे काेराेना पीड़ित बताकर वीडियो डाला, एडमिन पर केस

बैतूल निवासी आनंद पर रविवार काे केस दर्ज हुआ है। शनिवार शाम आनंद ने वाॅट्सएप ग्रुप बालाजी एम्बुलेंस बैतूल पर वीडियाे वायरल किया था। इसमें माेदी जैसे दिखने वाले व्यक्ति अस्पताल में भर्ती दिख रहे हैं। वीडियाे में पीएम काे काेराेना हाेने और खबर काे छुपानेे की बात कही जा रही है।

शनिवार शाम नर्मदा अपना अस्पताल प्रबंधन से जुड़े अजय कुमार बाइन ने देहात थाने में शिकायत की थी। अस्पताल के मालिक डाॅ. राजेश शर्मा ने बताया, माेदी जैसे दिखने वाले राजकुमार शर्मा बुदनी की कंपनी में जनरल मैनेजर हैं। वे जून 2018 में अस्पताल में कमर दर्द का इलाज करवाने भर्ती हुए थे। यह फाेटाे उसी समय का है। वहीं हरदा बायपास स्थित कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार शर्मा ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा- मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजकुमार शर्मा


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RghedQ
via News

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad