नरापुरा में तीन दिन से तेंदुए का मूवमेंट, गाय का शिकार किया - News

Post Top Ad

Post Top Ad

नरापुरा में तीन दिन से तेंदुए का मूवमेंट, गाय का शिकार किया

शहर के वार्ड क्रमांक एक नरापुरा में तेंदुए की मूवमेंट होने से लोग दहशत में आ गए है। गुरुवार-शुक्रवार की रात में इस तेंदुए ने एक गाय का शिकार भी किया गया है। बस्ती के लोगों की माने तो यह तेंदुआ तीन-चार दिन से दिखाई दे रहा है। वैसे हर साल यह तेंदुआ मार्च से लेकर जून तक इस क्षेत्र में दिखता रहा है। यह तेंदुआ आए दिन नरापुरा क्षेत्र के घरों में बंधे मवेशियों को उठाकर ले जा रहा है।

नरापुरा से जंगल लगा है। इस कारण यह तेंदुआ जंगल से शहर की बस्ती में आ जाता है और रात में मवेशियों का शिकार कर रहा है, जिससे इस बस्ती में रहने वाले लोगों में भय बना हुआ है। बस्ती निवासी चंदन लोधी और शैलू कुशवाह ने बताया कि चार-पांच दिन से बस्ती में तेंदुआ आ रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस क्षेत्र में तेंदुए का मूवमेंट तो है। सुरक्षा की दृष्टि से सर्चिंग करवाई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Leopard movement, hunted cow for three days in Narapura


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3c81EZR
via News

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad