अब अस्पताल और ऑफिस को सेनेटाइज करने पर जोर, ताकि न फैले वायरस - News

Post Top Ad

Post Top Ad

अब अस्पताल और ऑफिस को सेनेटाइज करने पर जोर, ताकि न फैले वायरस

ये हैं नगर निगम के बहादुर सैनिक। जहां स्वास्थ्य विभाग व पुलिस के कर्मचारी जाने से डर रहे हैं, वहीं गुरुद्वारा नाडा साहिब में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में ये जांबाज सफाई व्यवस्था बनाए रखने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं, सेक्टर-6 एचएसवीपी बिल्डिंग में अफसरों का आना शुरू हो गया है।

इसी के मद्देनजर सेनेटाइजेशन का काम भी शुरू हो गया। मंगलवार को इस दौरान लॉकडाउन बढ़ने पर गांव रायपुरकलां के रास्ते को बंद कर दिया गया। वहीं लोगों ने महीने भर का आटा घर ले जाना शुरू कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Now emphasis on sanitizing hospital and office, so that virus does not spread


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wJq1y6

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad