नोडल अफसर खरड़ ने गेहूं खरीद प्रबंधों के पहले दिन का लिया जायजा - News

Post Top Ad

Post Top Ad

नोडल अफसर खरड़ ने गेहूं खरीद प्रबंधों के पहले दिन का लिया जायजा

जिला मंडी अफ़सर भजन कौर संधू और स्थानीय प्रशासन खरड़ की ओर से नोडल अफ़सर पुनीत बांसल ने खरड़ अनाज मंडी का दौरा करके पहले दिन के खरीद प्रबंधों का जायज़ा लिया। जिला मंडी अफ़सर ने कहा कि मंडियों में आढ़तियों के लिए कर्फ्य पास संबंधी आ रही मुश्किलें पंजाब स्तर पर है इस संबंध में मंडीकरण बोर्ड के चेयरमैन और सचिव के ध्यान में लिया गया है और यह समस्या हल हो जायेगी।

उन्होंने बताया कि खरड़, अनाजमंडी, दाऊ माजरा, भागूमाजरा, रुड़की, चप्पड़चिड़ी, सनेटा स्थित मंडियों में गेहूं लेकर आने वाले किसानों को पहले दिन कुल 160 कर्फ्यू पास जारी किए गए थे। जो आने वाले दिनों में बढ़ाए जाएंगे। उन्होंने कहा कोरोना महामारी के चलते मंडियों में भीड़ ना लगे इसलिए खरीद के सारे प्रबंध व्यवस्था के अनुसार ही किए जा रहे है। एक पास पर एक ट्राली, ड्राइवर पर किसान को ही अनुमित दी जा रही है। नोडल अफ़सर पुनीत बांसल ने बताया कि पहले दिन जो भरी समस्याएं किसानों को आई है मंडीकरण बोर्ड और प्रशासन द्वारा हल कर ली जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Nodal officer Kharar took stock of first day of wheat procurement arrangements


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bgybNr

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad